She was a Flower,
And he was September.
They met,
and Autumn arrived-
I only write my feelings.
Follow me on Insta ...... @maniraj_... read more
सर-ए-सहरा मुसाफ़िर को सितारा याद रहता है
मैं चलता हूँ मुझे चेहरा तुम्हारा याद रहता है
तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है
-
सोचा था आज नहीं देखेंगे तुम्हारी तरफ
पर आप मोहतरमा आज फिर,
जुल्फें खोलकर आ बैठीं !!-
की तुम और मैं कुछ भी नही
सिवाए इसके की
तुम बारिश, तुम सावन
पवित्र तुम पावन
तुम गुलाब, तुम फूल
मैं माटी, मैं धूल
मैं आवारा, मै पागल
तुम आंखों का काजल
तुम पाना, मै खोना
मै छोटा सा बच्चा
तुम छोटा खिलौना रे
मै तेरा कंधा, तू कंधे का तिल
मै सुखा सा जिस्म, तू जिंदा सा दिल
मुझको जो आके तू
सर्दी की रातों में मिल
देखूँ तेरी आखों में कहूँ कुछ भी नहीं
सही तो कहा
की तुम और मै कुछ भी नही-
उतार कर फेंक दी थी उसने
तोहफे में मिली पायल,
शायद उसे डर था छनकेगी
तो याद जरूर आऊंगा मैं..!!-
तुम छोडो़ भी कुछ कहने को,
मैं कहता हूँ मुझे कहने दो ।
एक तरफा इश्क़ हीं बेहतर है,
मैं करता हूँ, तुम रहने दो ।।-
फिर से उन गलियों में जाने को जी करता है।
मुझे एक बार फिर से लिखने का दिल करता है।।-
मुर्शिद,
तेरे बाद वो तुझे हर किसी में ढूँढता फिरेगा !
तू बस खुद को खुद-सा बनाए रखना !!-
वो बहुत मुसिबत में पड़ गया होगा
वो बहुत मुसिबत में पड़ गया होगा,
जो किसी के लिए किसी से लड़ गया होगा !!
लोगों के तरीके से नहीं जिया जाए जिंदगी
और लोगों के तरीके से नहीं जिया जाए जिंदगी,
तो बात बना देते हैं कि डर गया होगा !!
मैं छोडता उसे तो होता भी सही
अगर मैं छोडता उसे तो होता भी सही,
अब उसने छोडा़ तो, अंदाजा नहीं किधर गया होगा !!
लापता है तो सोचते हैं जिंदा हीं मिलेगा
और लापता है तो सोचते हैं जिंदा हीं मिलेगा,
उम्मीद नहीं सोचने देती कि मर गया होगा !!-
With a heart so fragile,
and lips that always have a smile.
I often pay homage to each one of me,
who died with time's cruelty.
Lying there in the graveyard so free
I do owe them my biggest apology
for there's no one more brutal
than I've been to me.
For all those dark nights
For all those inner fights
They've all played their roles well,
They've all embraced me through the hell.-