दूर करें मन का अंतर
जीवन को खुशहाल बनायें
नए साल को सुंदर, निश्छल
सम्बन्धों का साल बनायें-
जीवन को रंगने वाले सब
त्योहारों का संग मुबारक
आज खुशी का रंग मुबारक
रंगोत्सव की शुभकामनाएं 🙏-
तकलीफ़ हुई
जब आशाओं के अम्बर से
एक तारा टूटा
तकलीफ़ हुई !
जब मन का दुख साझा करना
दुश्वार हुआ
तकलीफ़ हुई !
जब झूठ को सच साबित करना
आसान हुआ
तकलीफ़ हुई !
जब रिश्तों के नाजुक धागे
कमज़ोर हुए
तकलीफ़ हुई !
और तुरपाई कुछ रिश्तों की
जब उधड़ गए
तकलीफ़ हुई !
तकलीफ़ हुई !
~ मणि श्रीवास्तव ' माहा '
-
हे चित्रगुप्त! हे चित्रगुप्त!
हे देव! तुम्हें सौ बार नमन।
पर पीड़ा को हरने वाले
हे ब्रह्मपुत्र! सौ बार नमन।
ब्रह्मा की काया से उत्पन्न
कर में थे कलम दवात लिए
कायस्थों के तुम जनक देव
हे न्यायाधीश! सौ बार नमन।
भक्तों के प्रतिपालक तुम हो
तुम ही, दुष्टों के संहारक
वीरों की तुम परिभाषा हो
हे न्यायमूर्ति! सौ बार नमन।
हे श्याम वर्ण कंचन काया
द्वादश पुत्रों के स्वामी तुम
तुम मनमोहक छवि के प्रतीक
हे देव! तुम्हें सौ बार नमन।
हे चित्रगुप्त! हे चित्रगुप्त!
हे देव! तुम्हें सौ बार नमन।
पर पीड़ा को हरने वाले
हे ब्रह्मपुत्र! सौ बार नमन।
-
Relationship is a bond of two or more souls in which the belief on each other is paramount. It is not about only blood relations. Although, a true relationship may grow between any two people who do not even know each other.
-
पिता का साया हो सर पे
तो सब आसान होता है
इसी ताउम्र साये की
दुआ मैं रोज़ करता हूं-
निगाहें खूबसूरत हों तो
फिर खंजर की क्या ख्वाहिश
वो जब भी वार करती हैं
तो कत्लेआम होता है-
हसबैंड : अ परमानेंट सॉल्युशन
जब से इस घर से maid गई
मुझको एक नया ही maid मिला
मेरी हर बात वो सुनता है
और रहता भी है खिला खिला
जब से इस घर से maid गई .....
डेली बर्तन वो धुलता है
और झाड़ू पोंछा करता है
वो चाय भी अच्छी बना लेता
पूड़ी तलता है फूला फूला
जब से इस घर से maid गई .....
वो मुझे प्यार भी करता है
और शॉपिंग भी है ले जाता
जितना खर्चा करवा लूं मैं
वो मुंह रखता है सिला सिला
जब से इस घर से maid गई .....
कपड़े भी अच्छी धुलता है
राशन भी जाकर ले आता
हर सुबह शाम पूजा करता
वो किस्मत से है मुझे मिला
जब से इस घर से maid गई .....
इन सब चीजों के एवज में
तारीफें थोड़ी करती हूं
सुनकर वो खुश हो जाता है
अब यूं ही चलेगा सिलसिला
~ शिल्पा श्रीवास्तव ' माहा '-
तिमिर छंटेगा और रोशनी भी आएगी
हरेक हाथ अब उठेंगे जब मदद के लिए 🙏-