जिंदगी में एक वक्त आता है जब हमें तय करना होता है..
"कि हमें पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है "-
" ज़रा सा सबर था जो कर गए हम
उसे लगने लगा कि मर गए हम
ये ना-कदरी हमारी इसी लिए हैं
कि तेरा होने में जरा जल्दी कर गए हम
मणि
-
हम सिर्फ तेरे हैं, तू चाहे मेरे पास नहीं,
ये इंतजार का हुनर भी तो हर किसी को रास नहीं,
हमने मोहब्बत सीखी देहकति आहों से ऐ सनम ..
" Kaise likh dun ki mujhe teri aas nahin "
❤️-
" वो जैसे इश्क को लिखते हैं, किसी रांझे की हीर,
मेरी आंखों के पानी में वैसे ही घुल गई तेरी तस्वीर "
तेरा Mani
❤️-
Here i tell you once again
I will destroy myself completely,
Just to keep you till the end..
Imagine what will happen if i cross your mind,
half as much as you do mine,
What if i tell you what are you to me,
What if i say you make me always shine...
Teरा Mणि...-
" मुरीद हम तेरे किरदार के हैं ऐ सनम, सूरतों के तो व्यापारी होते हैं "
-
वाक़िफ़ तो रावण भी था अपने अंजाम से,
लेकिन ज़िद्द तो अपने अंदाज से जीने की थी न...
Mani— % &-
Rules for Growth
1. SPEAK LESS
2. LISTEN MORE
3. REACT LESS
4. BE FOCUSED
5. OBSERVE MORE
READ AGAIN— % &-
Agar sab rabb ki marzi hai toh fir malaal kaisa,
Jab jawaab waqt dega toh fir ab sawaal kaisa...
Mani Writes...🖊-
Richest man is not the one who have the most,
but the one who needs the least
Mani writes🖋-