आवाज़ मे उसकी एक अलग ही एहसास है
धीमी आवाज़ का कोई सुर पुराना सा लगता है !!
🐥-
Sitting alone in midnight and thinking about you,seeing your photos, reading our old chats and remembering our crazy conversation and then grin like a Cheshire cat ☺️
This is not madness
This is just pure love ❤️-
तेरे ख़यालो से खुद को दूर ले जाना
इतना भी आसान नहीं
गर दूर चला भी जाऊ
तब भी तू पास आती है ...
-
मेरा हिस्सा हो
मुझमें बाकी ही रहोगी
शब्दों के झगड़े में
रूहे अलग नही होगी ।।-
ये जो इक रंग बाक़ी है मेरी आँखों में अब तक
न जाने कौन से ख़्वाबों में भरने के लिए है
मेरी तन्हाई में आओ और अपने अक्स देखो
ये आईना तुम्हारे ही संवरने के लिए है !!
अक्स-परछाई-
है अंजान पर फिर भी क्यूँ पहचाना सा लगता है
एक शख़्स मौजूद है जो मुझे आईना सा लगता है !!-
तारीखें बदलती हर रोज
उम्र मे हमे बड़ा बना रही है
सुकून की तलाश जिंदगी से
कितना दूर लिए जा रही है-
28 August 2019
2 वर्ष गुज़र गए
वही राहें,
वही शामें,
वही बरसातें,
वही हम,
कुछ अगर बदला है तो वो हो तुम !
-