Mangesh Narode   (〽️🅰️🆖E💲♓)
244 Followers · 584 Following

Civil Engineer
Joined 8 July 2017


Civil Engineer
Joined 8 July 2017
4 AUG 2021 AT 16:36

चाहते तो तुझसे हजार
सवाल करते सनम
मगर हम खामोश रहना
बेहतर समझे!!!

-


4 AUG 2021 AT 16:34

कोई शायर नही हूँ में
में तो सिर्फ अपने दुःख लिखता हूँ में
कोई नही है मेरा अपना
में तो सिर्फ आपकी वाह वाह में बिकता हूँ!!!

-


28 JUL 2021 AT 18:20

नही रहा में काबिल किसी का जवाब देने को
बहुत सताया है अपनो ने
अब बिल्कुल तैयार नहीं हूँ मै
गमों का हिसाब देने को!!

-


3 JAN 2021 AT 18:18

*आयुष्यातील न उलगडनार्या गोष्टी आपला शेवटपर्यत पाठलाग करतात*

-


3 JAN 2021 AT 18:06

कब तक यूँ सफ़र अकेला रहेगा
खाव्हिशें बढ़ती रहेंगी खाली ये थेला रहेगा
और मैं थक चला हूँ दूर तक आते-आते
चलो मरते है फिर ना ये झमेला रहेगा !

-


3 JAN 2021 AT 18:00

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है.

-


15 DEC 2020 AT 7:17

कोई और इल्जाम है तो वो भी देते जाओ,
हम तो पहले से ही बुरे थे थोड़े और सही !!

-


14 DEC 2020 AT 18:45

फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी हूँ और पत्थर दिल भी हूँ,
मासूमियत खो दी है मैंने वफ़ा करते-करते !!

-


14 DEC 2020 AT 0:42

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

-


14 DEC 2020 AT 0:35

*कोई ऐसा चश्मा दे दे अ-जिंदगी ,📌*
*मै बदलती दुनिया के रंग देख सकूँ ;🎯*

-


Fetching Mangesh Narode Quotes