Manendra Yadav  
88 Followers · 33 Following

लिखना और मुस्कुराना आदत है हमारी ।
.
Follow Me On Insta:- manendra.yadav.18
Joined 18 December 2017


लिखना और मुस्कुराना आदत है हमारी ।
.
Follow Me On Insta:- manendra.yadav.18
Joined 18 December 2017
4 JUL 2024 AT 15:48

गुजरते वक्त और बढ़ती उम्र के साथ, मैं एकांत हो रहा हूं,
भीतर मेरे शोर है बड़ा, पर बाहर से मैं शांत हो रहा हूं ।

-


5 JAN 2024 AT 8:57

बीता हुआ कल नही तो क्या, आने वाला कल तो है, ये फुरसत के पल नही तो क्या, पल तो हैं ।

-


29 AUG 2021 AT 19:48

कहीं तो करते होंगे, अपने बीते वक्त की बातें वो,
कहीं तो आता होगा, मेरा नाम भी किसी किस्से में ।

-


25 AUG 2021 AT 17:13

दर्द भरी इन राहों पर भी, अजीब सा मजा आने लगा है,
रास्तों से दोस्ती कर बैठा हूं, अब ये सफर भी भाने लगा है।

-


14 AUG 2021 AT 14:02

भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है, ये तो समय बताएगा,
कर रहे तुम खिलाफत जिसकी, मत सोचना वो काम तुम्हारे आएगा ।

-


11 MAY 2021 AT 20:51

वो वक्त की पाबंद थी, मैं तूफानों सा बेवक्त था,

वो चाहती थी मैं उजड जाऊं, पर मैं लड़का बड़ा सख्त था ।

-


11 MAY 2021 AT 11:25

कौन जाने कुदरत की, कैसी ये रुसवाई है,
खिलखिलाते चेहरों पर, जो ये मायूसी छाई है,

मन में सबके डर सा है, और जान पर बन आई है,
कुछ तो गलत किया हमने भी, जो ये आपदा आई है,


-


8 MAY 2021 AT 11:51

आजकल आंखों में नमी सी है, लग रहा है किसी की कमी सी है,

है उम्मीद लौट कर आएगा कोई, भीगी हुई इन पलकों को हसाएगा कोई ।

-


4 MAY 2021 AT 17:54

हसती हुईं आंखों में, टूटे हुए मंजर हैं,
बाहर से दिखे आबाद सब, अंदर से सब बंजर है ।

-


20 APR 2021 AT 22:23

अल्फाजों में जो हो न बयां, वो जज्बात भारी है,
न चाह कर भी आ रही है जो, वो याद तुम्हारी है ।

-


Fetching Manendra Yadav Quotes