Remind You .
Memories sucks You Slowly !-
Indian🇮🇳🕉
Content Writer ✍️
Traveller 🌍
Accountant ✍️🖥️
ये मंजिल तक पहुंचा ही देंगे।
पर सांसों का इरादा ,
मुझे नेक नही लगता ,
क्या पता ? कब दगा देदे ?-
सिर्फ अपनी दास्तां !
दूसरों की बातें अक्सर लोग
सिर्फ मतलब के लिए सुनते है !-
मैं तेरे गम का हकदार तो बनता था
माना कि तुझे मोहब्बत आज नही है
पर मेरे हिस्से की मोहब्बत में इतना हक तो बनता था !-
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: ।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।।
शुभ रक्षाबंधन !-
जिंदगी के उस मुकाम पर
जहां एक सूरज और ढल गया
मंजिल की राह में !-