आग जैसा जलता मैं ,
झरने जैसी निखरती तुम...
सूरज जैसा ढलता मैं ,
चांदनी जैसी बिखरती तुम...
-
यूं बैठे हुए जब भी मुझे तेरी याद आती है ,
लेकिन बुलाने पर तुझे बस ये बरसात आती है ।-
चली गईं जानें कहां तुम मेरी एक आस बनकर ,
अब आ भी जाओ फिर से वही एहसास बनकर ।
-
बेखबर तू मुझसे है ,
हूं मैं तुझसे बेखबर नहीं ....!!!
Stay Tuned....!-
अभी ठहरे हुए है मौसम , फिर से लहरें आएंगी ;
साहस से जलकर तेरे , फिर से तुझे डुबाएँगी ।
ये दुनियां सवाल पूछेगी पर तुझे निकल के आना है ;
उन्हीं लहरों के बीच से एक नया रास्ता बनाना है ।।
-
तू कुछ इस क़दर मुझमें मिल गया है ,
लगता जैसे कीचड़ में कमल खिल गया है.....
-
तू सोचता ही रहा , और मैं कर गया ,
मैं लड़ता रहा हालातों से , और तू डर गया ।।
सिर्फ लोगों की सोचकर तू बैठ गया ,
ऐसा लगा बिन जिये ही तू मर गया ।।
Read Full in caption 👇
And in video format go to youtube -
Link will also given in description......🙏🙏-
भटकी हुई राह से सौदा बनाकर ,
अब फिर किसी का बगीचा उगाना है....
बस तुम मत रोना मेरे जाने पर ,
हां , अब मुझे बड़ी दूर जाना है....
हां , अब मुझे बड़ी दूर जाना है....
🙏 सर झुकाकर नमन 🙏-
पाकिस्तानी एक हिंदुस्तान के सैनिक से -
तुम मेरा कुछ नही कर सकते !
तो जवाब में हिंदुस्तान का सिपाही बोला -
अगर हम चाहें तो तुम्हें झुकने पर मजबूर कर दें ,
और तुम्हारी साँसों को इन हवाओं से दूर कर दें...
🙏 🇮🇳🇮🇳 शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳 🙏
-