मुहब्बत करना है तो दुश्मन वालो कर लेना
भरोसे वालो से नहीं
क्योंकि फुल भगवान के कदमो में अच्छा लगता है
लड़कियों के कदमों में नहीं
💔💔 मंदीप चंद्रवंशी ⚔️⚔️-
मुहब्बत करने का एक जरीया है
जिसे हम प्यार करते है, साली वो करीया है। 😁😁
💔 मंदीप चंद्रवंशी 🌱-
सादगी से मुस्कुराना उसका
इतना असर कर गया,
हम कुछ कह न सके
दिल हमारा उसी का हो गया।।
💔 मंदीप चंद्रवंशी 🥀-
हमने शराब पिना छोड़ दिया
जबसे तूने कसम धरा दी,
फिर दोस्तों ने पिना सिखा दिया
तेरी कसम जो धरा दी।।
🌱 मंदीप चंद्रवंशी 🥀-
बचपन में बहुत सोचते थे कि
कमाकर बहुत बड़ा आदमी बनूँगा,
जब कमाने निकला तो पता चला
बडा़ आदमी बनने के लिए
बडी़ मेहनत करना पड़ता है।।
🌱 मंदीप चंद्रवंशी 🥀-
घर का टेसन, और मंजिल की चाह
इंसान को इस तरह मजबूर कर देता है।
कि समझ में ही नहीं आता
क्या करें?
🌱 मंदीप चंद्रवंशी🥀-
मंजिल पाने के लिए
हाथ पैर तोड़वा लेना ए मेरे दोस्त
लेकिन किसी से
दिल मत तौड़वाना
🌱मंदीप चंद्रवंशी 💔-
जिंदगी एक स्टेशन की तरह है
आदमी तो बहुत है
लेकिन अपना कोई नहीं।
🌱 मंदीप चंद्रवंशी 🥀-
लिपट लिपट कर कह रही है
ये दिसम्बर की आखरी शामे,
अलविदा कहने से पहले
एक बार गले तो लगा ले...!
🌱मंदीप चंद्रवंशी 🥀-
कसूर इन आँखों की नहीं
जो नींद आती नहीं
कसूर तो उन सपनो का है जनाब
जो हमें सोने नहीं देती
मंदीप चंद्रवंशी-