जन्मदिन पर दुआ है हमारा
मिले खुशियाँ आपको ढेर सारा
बढती रहे आपकी पहचान
और चेहरे पर रखना हमेशा ये मुस्कान😊-
#friendshipgoals
Happy soul
Family +bestfriends =🌎
Besties ki diwa... read more
छठ का एहसास हो
दुर होकर भी पास हो
हर खुशी आपके साथ हो☺️
और जीवन का हर लम्हा
आपका खास हो ....💖
Happy wala birthday Dost.🍰🎉-
आप आसमान ,
मैं जमीं
आपनें तो पा लिया है
अपनी मंजिल
अभी तक तो मैं उडी भी नहीं
-
वक्त न जाने तुम क्यों ऐसा हो
कभी बिन मांगे ढेर सारी खुशियों।
से जीवन भर देते हो .....
तो कभी उससे भी ज्यादा दर्द देते हो
हँसा कर तुम जी भर कर रुलाते हो
वक्त न जाने तुम ऐसा क्यों करते हो।-
खुशियों से भरा ये साल हो
जीवन का हर लम्हा तेरा खुशहाल हो
गम की न हो कभी आहट ......
हमेशा बनी रहे तेरे चेहरे की मुस्कुराहट 🥰
HAPPY BIRTHDAY DEAR-
हैं जन्मदिन पर दुआ है हमारा
मिले खुशियाँ तुम्हे ढेर सारा
नए साल पे नई-नई शुरुआत है
और आज punam का Birthday हैं
बोलो क्या बात है क्या बात है ..
Happiest birthday-
#dear yqqoute
तुम मुझे जब मिले
जब जीवन का सबसे
मुश्किल वक्त हमारा था।
लिख लिख कर अपनी बातें
अपने आप को संभाला था ।
सब कुछ खोकर तुम्हे
हमेशा अपने साथ रखना चाहतीं थीं
कभी सोचा नहीं था तुम्हे में खो दूँगी
जो भी यहाँ से पाया
सच्चे झूठे सारे रिश्ते यही छोड़ रही हुँ।
बस ये सफर और एक -दो लोग बेहद सुहाना था
इसलिए उन यादों को अपने साथ ले जा रही हुँ।
Thanku everyone for makeing my journey memorable...🙏🍁✍
-
एक दुसरे को बताने के लिए
लेकिन वक्त के पास वक्त
हीं नहीं हमें देने के लिए
-
अभिमान तुम कभी मत करना
किंतु स्वाभिमान का श्रृंगार
तुम कभी कम मत करना...❤
यही था माँ सिया का कहना🙏
आजाद रहिए विचारों से......🦋
लेकिन बँधे रहिए संस्कारों से...💝🤝-