Mandal Anima   (Dolly)
537 Followers · 164 Following

Love you papa...
instagram---mandalanima234
Joined 20 April 2020


Love you papa...
instagram---mandalanima234
Joined 20 April 2020
22 HOURS AGO

जो पूरे हो जाते इश्क़ अधूरे
याद भला फिर उन्हें करे

-


3 JUL AT 15:48

तुम बदलों से
झांकना चाँद बनकर
हम उजाला कर देंगे
तेरी दुनिया चांदनी बनकर

-


16 JUN AT 7:25

खुद को खुद को समझना होता है
बाकी तो मन की गहराई में कौन उतरता है

-


16 JUN AT 7:19

तू थाम ले हाथ दास्तां बन जाए
दे दे मेरा साथ पथरीली राह में रास्ता बन जाए
वेशक्.......
किताबों में नहीं लोगोँ के की ज़ुबाँ पर कहानी होगी
फिर कहीं मीरा जैसी इक दीवानी होगी,,।

-


15 JUN AT 14:49

पिता वृक्ष है बच्चे उनकी शाखायें
उनके लिए सारे शाखायें एक समान
चाहे पुरानी चाहे नई कोपलें


Happy father's Day🌹
From :

-


15 JUN AT 12:08

Love you papa💕

-


13 JUN AT 8:50

तुम तराशो मुझे मैं संगमरमर बन जाऊँ
तुम सूरज बन जाओ मैं सहर बन जाऊँ
💕💕💕 दुनिया देख के जले हमारी यारी देख
थाम लो हाथ मेरा मैं तेरा हमसफर बन जाऊँ

-


11 JUN AT 19:24

मैं अपने मुकद्दर का सिकंदर हूँ, दुनिया की फिक्र नहीं
मेरी कहानी में बस मेरी किरदार, दुनिया की जिक्र नहीं

-


11 JUN AT 19:21

तुम हमको जान बनालो हम तुमको जिंदगी
जी लें युं ही साथ तुम हम जो बाकी बची जिंदगी

-


11 JUN AT 19:17

चलो दूर कहीं उस जहाँ में जहाँ बस हम तुम रहे
नफरत की कोई गुंजाइश न हो बस प्यार ही प्यार रहे

-


Fetching Mandal Anima Quotes