जो पूरे हो जाते इश्क़ अधूरे
याद भला फिर उन्हें करे-
instagram---mandalanima234
तुम बदलों से
झांकना चाँद बनकर
हम उजाला कर देंगे
तेरी दुनिया चांदनी बनकर
-
तू थाम ले हाथ दास्तां बन जाए
दे दे मेरा साथ पथरीली राह में रास्ता बन जाए
वेशक्.......
किताबों में नहीं लोगोँ के की ज़ुबाँ पर कहानी होगी
फिर कहीं मीरा जैसी इक दीवानी होगी,,।-
पिता वृक्ष है बच्चे उनकी शाखायें
उनके लिए सारे शाखायें एक समान
चाहे पुरानी चाहे नई कोपलें
Happy father's Day🌹
From :-
तुम तराशो मुझे मैं संगमरमर बन जाऊँ
तुम सूरज बन जाओ मैं सहर बन जाऊँ
💕💕💕 दुनिया देख के जले हमारी यारी देख
थाम लो हाथ मेरा मैं तेरा हमसफर बन जाऊँ-
मैं अपने मुकद्दर का सिकंदर हूँ, दुनिया की फिक्र नहीं
मेरी कहानी में बस मेरी किरदार, दुनिया की जिक्र नहीं-
तुम हमको जान बनालो हम तुमको जिंदगी
जी लें युं ही साथ तुम हम जो बाकी बची जिंदगी-
चलो दूर कहीं उस जहाँ में जहाँ बस हम तुम रहे
नफरत की कोई गुंजाइश न हो बस प्यार ही प्यार रहे-