Manav Satish Patil 🧘🏻‍♂️   (✍🏻 मानव सतीश पाटील)
7 Followers · 5 Following

read more
Joined 16 July 2019


read more
Joined 16 July 2019

तबियत मेरी कुछ नासाज सी है

काश 'मानव' ! वो एक गुलाब देकर जाये हमे

हम भूल जायेंगे हमेशा के लिए

के दवाई भी होती है इस दुनिया मे

-



मूरझा गया वो हर एक गुलाब

जो तुम्हारे लिए लाया था

आज सुबह तुम्हारी यादो के साथ

पुराणी किताबो मे दफ्न मिला था

-



गुलाबाचं फुल देण्यापेक्षा

गुलाबाचं रोप द्या !..

-



एका गुलाबाने आनंदाने खुलाव

म्हणून एखाद्या गुलाबाला तोडाव

हे मला योग्य वाटलं नाही !

म्हणून मी तिला भेटायला,

कधी गुलाब घेऊन गेलो नाही.

-



जनाब, थोडी दूरीयां जरुरी है

जिंदगी भर का साथ निभाने के लिए

-



जो खुद को नही जाणते

वो दावा करते है जनाब

की में तुम्हे अच्छेसे जानता हूं

-



Holiday

is an Opportunity

for Curious people

-



खुद को तुम सत्य का खोजक बनाओ

हरबात तुम्हारी मार्गदर्शक बनेगी

हरबात को तुम जिज्ञासा से जाणो

हरबात तुम्हे कुछ ना कुछ सिखाएगी

-



इंसान समझता था

की वो एक खतरा है कुदरत के लिए

जनाब कुदरत ने इंसान को

उसकी औकात दिखा दी

-



तुम्हारे दिल मे मेरे लिए कोई जगाह नही

ये केहकर भलेही तुमने मुझे ठुकरा दिया

मगर तूम हमेशा मेरे दिलं मे रहोगी

ये जानकर में फिर से खुश हो गया

-


Fetching Manav Satish Patil 🧘🏻‍♂️ Quotes