कभी कभी, वो सामने बजता गाना, धुंधले शोर की तरह छुप जाता है,
और मुझे एहसास होता है कि तुम्हारी याद मेरे बगल में ही बैठी थी,
मेरी नज़र पड़ने का इंतज़ार कर रही थी,
मैं मुस्कुरा देता हूँ, आंखों में मीठी सी बेबसी लिए,
इस एहसास के साथ, कि अब तुम नहीं हो,
बस तुम्हारी याद है जो बगल में बैठी मुस्कुरा रही है-
अंत में हम सब बस कहानियाँ ही तो हैं...
पुराने ज़ख्मों में एक और हरा जोड़ लिया हमने,
अब तो हमारी मुस्कान का भी रंग लाल है-
Your legacy is effect you had on people, your legacy is the lives you touched, and changed, your legacy, is the emotion you leave behind.
-
May be, there is more value in committing to what you choose, than choosing the perfect thing.
Acceptance is the antidote to perfection.-
Sometimes, I wish I didn't have the power to see through people's masks. Glimpse their truth. Sometimes, I wish I had the power to put it in words, what I saw.
-
ये रात की अंधेरी ख़ामोशियाँ,
कुछ इस तरह तुम्हारा एहसास देती हैं,
कि हम, तुम और मैं न हुए होते,
तो ये रात थोड़ी कम अंधेरी होती,
तो ये ख़ामोशी, तुम प्यार से तोड़ देती-
If you wanna live forever, write stories about yourself, for stories make you, immortal.
-
I wonder if there's a God of pity in Hindu mythology.
I wonder if he's from a minority religion.-