Manav Bhatt   (Manav bhatt)
168 Followers · 70 Following

read more
Joined 14 March 2020


read more
Joined 14 March 2020
19 APR AT 19:39

Let's see what life brings,
What we get , what we loose.

-


19 APR AT 8:20

लाख गिरकर बार बार उठूंगा
किस्मत रूठ जायेगी तो लकीरें बदल दूंगा ।।
मैं जो कर सका न हासिल तो कोई गम नहीं,
मगर निखरूंगा इस कदर की तस्वीरे बदल दूंगा।।
कोई साथ नही अगर तो कोई बात नही ,
अकेला था अकेला हूं अकेला ही चल दूंगा ।।
खाऊंगा दुनिया की ठोकरें चाहे लाख,
मैं सहारों के बिना खुद ब खुद संभल लूंगा ।।

-


14 APR AT 22:41

जागता है बाद उसके, याद में उसकी,
याद में उसकी वो क्यों मर नहीं जाता ।।
मय की खुराक में सजी हैं सुखन की सेज,
बरसों बाद जाना कि मैं घर नहीं जाता ।।
जलाई है किस बेशतर उसकी तसवीर रात भर,
बाद पीने के भी इनायत का क्यों असर नहीं जाता ।
इत्तेफाक से रखी थी पुरानी तसवीर उसके घर पर,
किसे मालूम था कैस के घर से कोई बेखबर नही जाता ।
ख्वाब 'मोमिन 'ए'मुबत्ला' भी देखता होगा सुखन के,
क्यों उसके जहन से कोई सबर नहीं जाता ।।



-


8 APR AT 9:04

बस एक ही बात पर नाराज था मैं,
जिनसे यारी थी उनके बस पास था मैं,
जहन में मेरे यूं तो और भी बहुत थे,
पर उसने कहा था उसका खास था मैं ।।

-


3 APR AT 22:27

मसला यहां पर नही था कोई, जीत हार जैसा ।
पहली बार लगा वो शख्स, आखिरी बार जैसा ।।

-


3 APR AT 22:26

मसला यहां पर नही था कोई, जीत हार जैसा ।
पहली बार लगा वो शख्स, आखिरी बार जैसा ।।

-


26 MAR AT 9:51

सारे ख्वाब उजड़ गए,
जाने आप किधर गए।।
पीछे मुड़कर बाग में देखा,
सारे फूल बिखर गए ।।
बंद पड़े थे कमरे सारे,
कैसे लोग निकल गए ।।
देखा ही क्या था आंखो ने
क्यों हम ऐसे फिसल गए ।।
दो राहों में खड़े हुए तो,
कुछ इधर गए कुछ उधर गए ।।
हम पहली सफ के राही थे,
पहली सफ़ में गुजर गए ।।

-


22 MAR AT 8:55

जब अंबर नीले हो जाते हैं,
पतझड़ पीले हो जाते हैं,
बिखरे सपनों के ख्वाबों से,
तकिए गीले हो जाते हैं,
आंखे करके शोर शराबा
गीले गीले हो जाते हैं,
खुद में उनको जब भी देखें
हम शर्मीले हो जाते हैं।

-


18 MAR AT 9:22

जो हुआ है उसे टाला जा सकता था,
मुझे वक्त रहते संभाला जा सकता था ।।

-


17 MAR AT 7:21


चीखते पुराने घर की दीवारों के सुराख बोलते हैं ।।
यादों के घर में लगी है खिड़कियां, जिन्हे हम मजाक बोलते हैं ।।

-


Fetching Manav Bhatt Quotes