To the night that
whispers a tale..
To the raindrops
shedding a sigh..
To the stardust that
steals a lie..
To the clouds
holding it high..
I wish I could tell..
how much it hurts
To paint it all..
as a Fallen Day!!-
ये फीकी शामें
बेवजह तारों का कारवाँ
जो तुम नहीं..
यहां किसी उमड़ती चांदनी का..
इंतेज़ार भी नहीं।
ये नाउम्मीद रौशनी
बेसुरे चिड़ियों का संगीत
जो तुम नहीं..
यहां किसी अंधेरे की सुबह..
फिर कभी हुई नहीं।
ये धूल की चादरें
जालों का सिलसिला
जो तुम नहीं..
धुंधले अरमानों के सिवा संजोया..
यहां कुछ नहीं।
सुना है आज डाकिया दिखा है..
जो ख़त कभी पहुंचा नहीं..
उस ख़त का जवाब लाया है!
अध-मरे कुछ चेहरों पे..
जिंदगी का आग़ाज़ देखा है।
गलियारे कुछ चहक उठी है..
आंगन में सपनों को बिखरता देखा है
तसलियों के गुफ़्तगू से सुना..
इस अमावस को..
चांद लौट रहा है!-
किस ओर जाती है ये सीढ़ियां!
नीचे से ऊपर जाती!
या ऊपर से नीचे आति!
जो पलके उठाओ तो आसमान तक जाती।
झुकादो तुम नजर.. तो फर्श पे लाती।
ठहरो जरा तो अपनी दास्ताँ सुनाती।
मुड़के देखो.. तो तय रास्ता नापती।
उम्मीद से देखो तो मंजिल दिखाती।
न-उम्मीद कदमों को फिर से आशियाने पे बुलाती।
बिच में ठहरे जो कदम.. तो एक चुनाव छेड़ती!
जिस ओर चुनो मंजिल.. फिर से उन्हें थाह देती।
ऊपर मिलो तो शबाशियों के पहाड़े सुनाती।
नीचे मिलो तो शर्म की थपकियाँ देती।
फुरसत से कभी कान लगाओ, तो ये धीमे से कहती..
ये तो उपर-नीचे का भेद ही नहीं जानती!
शिर उठाओ तो गुमान तक जाती!
शिर झुकाओ तो ईमान पे लाती!
हर मंजर पे एक अदब शिखाती..
ये जमीनी सीढ़ियां!-
धड़कनों को खड़ा किया है कब से घर के चौखट पर..
के सुनकर आवाज़ लगाए तुम्हारे पावों के दस्तक पर
गिनती भी भुला चुके होंगे वह आंगन की मिट्टी भी अब तो..
आखरी बार न जाने कब सोखे थे सीने में तुम्हारे पैरों के छाप को!
क्षितिज से उगता.. फिर मुंह लटकाए लौट जाता है सूरज रोज़
मुंह फुलाए बादलों की टहनी पर यूंही बैठा रहता है चांद बस..
तलाशते राह तुम्हारे गुमशुदा हो गए न जानें वादियों से बहारें कब की!
मुरझाएं कलियों पर टंगे बेसुध उम्मीद की अब बस सुनाई देती है सिसकी..
खैर.. छोड़ गए जो मंज़र क्या सुनाए तुम्हे वहां के राहियों का हाल!
फुरसत से कभी पुछ लेना तड़पते, तरसते उन आशिकों का हाल!
चुपके से अब नहीं तलाशेंगे हम तुम्हे यादों के बंद अलमारियों में..
आजाद जो होने वाली है आज तुम्हारी तसवीर दिल के बंद झरोखों से!
हवाओं के गुफ़्तगू डाल गए है पैगाम अभी दरवाजें पर
के आख़िर लौट रहे हो तुम दिन और रात के संगम पर..-
न पूनम का सतरंज सजा था..
न अमावस का शून्य स्थान
आसमान में खामोश खड़ा था..
बस एक अधुरा चांद!
न सितारों की कोई हरकत
न किसी लहज़े की नज़ाकत
कैसा होता है न ये चौदवीं का चांद!
इतना पुरा.. फिर भी अधुरा!
आखरी पाव रखने से पहले..
थाह न मिले रोशनी को जैसे
पूनम से थोड़ा ही सही..
पर ज्यादा खुशनसीब होता होगा!
अगले रोज़ पूरे होने की..
उम्मीद की उमड़ तो होती होगी!
पूनम की भी क्या बलाएँ होती है ना!
कृष्ण की आहट जो गूंजता होगा दामन में..
वो भी कैसी बैचैनी होती होगी!
आहिस्ते आहिस्ते अस्तित्व हार जाना..
यूं धीरे धीरे पुराने तन का छुट जाना!
या फिर अमावस के अंधेरे में झोंक के रूह..
आबाद एक नया चांद तराशना!
-
शायद हमनें फ़िर रेत चुना है..
कहाँ टिकते वह ईमान के सरहदों में!!
फिसलते ही जाते है हथेली से बस।
बड़े शातिर मुजरिम होंगे शायद..
या फिर किसी स्वतंत्रता के सेनानी!
मुठियों के कैद से हरबार आज़ादी जो छीन लेते है।
गिरते पड़ते हवाओं के रूख परखते..
बस अपने ही बेधड़क धुन में चलते..
किनारा छोड़ते.. फ़िर वहीं लौटते..
न ठहरते.. न ठहराव देते!-
फर्श पे पड़े थे कुछ अल्फाज़
हम टटोलने बैठे तो कुछ माने और कुछ नहीं..
मनाने बैठे तो पूछते हैं..
क्यों लौटी हो?
क्या लिखना है फ़िर?
ख़ामोश रेह गया कमरा..
इसीलिए सायद वह मुड़े नहीं।
मानते भी कैसे!
नाराज़ जो ठहरे..
बेवजह भी तो नहीं रूठना उनका
इतने दिन बाद जब मिले हैं..
ऐतराज़ को जायज़ ही मान लिया हमने।
नहीं मानते भी कैसे?
गलतियों के पाव दिख रहे हो तो कोई ऐतबार करे भी कैसे ?
हम बैठे रहे..वे इनकार करते रहे
भरोसा जो नहीं रहा अब
बातें अधूरे छोड़ जाने वाले पे भरोसा भी कैसा?
न जाने का ठिकाना न लौटने की गुंजाईश!
आख़िर वक्त बेवक्त सबकुछ..
एक अधूरा किस्सा ही तो है !
शायद इसीलिए नहीं माने वो..-
Breathe a hope
I still breathe a hope
To reunite with the tree I have fallen from
For a ray of light that whispers the cycle of life
For if I can ever mingle with the crust again... breaking every cell of existence into pieces
Breathing life just in particles of hope...
For the aged leaves that I followed
And the cold breeze I swallowed
I have been taught the "tale of life".
I would rise on my tiny feets again
With a hope to absorb more water
To rejoice more sunlight through the vents...
Lying inside the warmth of the shelter
To inhale that pivotal air to nurture life again
To help grow taller every second
For I hope..
When the autumn would be around the corner
The source would make me breathe again...
Like the Horizon upholds the rainbow with pride
Like Sea upholds its tides on a full moon night
I would be lifted on those arms.
Thriving on its lap
I would rejoice..
The cold autumn breeze I have longed for
The ever sparkling sunshine I have been yearning for...
To revive the magical spell of life again
To breathe... a liberated life.-
Writing while juggling with some fainted memories..
With a dented voice..
With an ever struggling wretched heart..
And two flooded eyes.
Wondering, only if some day, this obscurity will vanish
What will these two see!
Could they behold the beauty they wish
Or only an illusion to perceive!
Any way, the war is on.. you wish them to fight..
Beyond these boundaries
In an eagerness to witness your existence
Wrapping exhilarating austerities
On that fortunate day, flowers will blossom
to sing aromatic lullabies
Like the bliss your smile recites.
The two will dazzle with euphoria as this moonless night carries
By the lamp this heart lights.-
If I could ever sense a fragrance again...
What it would be?
A rose! A lily! Or a jasmine!
But I have tried all them out
Nothing seems to pierce through the chambers of my heart
For every smell that is preserved in my lungs and captured in my memory never succeed to amaze me anymore
The search is yet persistent
And hence, the question remains the same
(Read the full poem in the caption)-