Prashant   (मनाचा💌 Canvas🎨)
23 Followers · 18 Following

read more
Joined 7 February 2021


read more
Joined 7 February 2021
20 JUN 2023 AT 22:58

तुम हो तभी सुकून है ।
सुकून नहीं तो जाहिर सी बात है
की तुम नहीं हो ।।

-


20 JUN 2023 AT 22:54

भूल जाना पसंद किया ।
बेवक़ूफ़ हम थे जो हमने
तुम्हें हमारी जिंदगी में आने दिया ।।

-


14 APR 2023 AT 22:57

तेरा होना इस कदर जी लेता हूं के,
तेरा ना होना, अब नशा सा लगता है ।।

-


17 DEC 2022 AT 23:48

ये तो बस कह ने की बात थी ।
आपको याद किए बिन गुज़रे
ऐसी कहा कोई रात थी ।।

-


15 DEC 2022 AT 21:22

Aprt still connected

-


14 DEC 2022 AT 23:08

आज ये जो मेरा हाल है।

-


12 DEC 2022 AT 23:35

बीते बरस पर वो एहसास बाकी है ।
जब तक है साँस तबतक तेरी याद बाकी हैं ।
चाहे क्यों ना जान निकल जाए मेरी,
पर दिल में फ़िक्र और आँखों मे इंतज़ार बाकी है ।।

-


11 DEC 2022 AT 16:00

ढलती शाम की अंगड़ाई में,
खिलती धूप की परछाईं में,
बादलों में छुपे, चांद की रुसवाई में,
बस ना पूछो, के ज़िक्र तुम्हारा, होतो कब ।।

हर सुबह की ओस की बूँदों में,
हर लम्हा चलती धड़कनों में,
हर पल तरसती निगाहों में,
बस ना पूछो, के ज़िक्र तुम्हारा, होतो कब ।।

तुझको जबसे माना रब,
तुम्हीं तो हो मेरा सब,
और क्या तुम्हें हम बताये अब,
बस ना पूछो, के ज़िक्र तुम्हारा, होतो कब ।।

-


11 DEC 2022 AT 15:43

जब हो तुम्हारा साथ,
जब थामा हो तुम्हारा हाथ ।
खुशियां तो बिखरेगी ही
चाहे दिन हो या हो रात ।।

-


8 DEC 2022 AT 9:58

हर गुज़रे पल के साथ
यादें गहरी होती जाती है ।
ख़ुद लगाव हो जाता है
और तन्हाई की आदत हो जाती है ।।

-


Fetching Prashant Quotes