Mamta Mishra  
457 Followers · 8 Following

read more
Joined 9 May 2020


read more
Joined 9 May 2020
17 HOURS AGO

लूटी हुई छीनी हुई धोखे कपट धोखाधड़ी
से ली गई संपत्ति की बहुत गर्मी चर्बी होगी
पैसे की गर्मी बहुत होगी सौ डिग्री टेम्प्रेचर की होगी
पहले रिश्ते राख करेगी फिर मानवता शर्मसार करेगी
फिर सारे रिश्तों नातों को अपने ठेंगे पर रखेगी
जब कलियुग चरम पर होगा ये होगा
घमंड तो दुर्योधन सा बेशर्मी दुस्शासन सी
दानवी प्रवृत्ति कंस सी रा क्षसी प्र वृति
रावण हिरण्यकश्यप सी
कलियुगी नालायक बेटा औरंगजेब सा होंगा
बाप दो रोटी के लिए सारे ईमान गिरवी रख देगा
अंधा बाप अपनी ही इज्जत पर दाग़ लगायेंगा
बाप चारसौबीसी के कैदी हो गा
घटिया रिश्ते नाते मौन होकर तमाशाबीन होगे
जब कलियुग चरम पर होगा नीच नालायक
व्यभिचारी बेईमान मक्कार लोगो को भय देगे
डरपोक समाज पंगु बनकर कुछ नहीं कर पायेगा
और सरल सहज सरस पायस ठोकरें खायेगा
जब कलियुग चरम पर होगा ये होगा

-


19 HOURS AGO

दर्द वेहिसाव है भाव लाजबाव है
बिकने वाले ने दर्द की कीमत तय की
खरीदने वाले ने किलोभाव का सौदा किया
खरीदने वाले किरदार अपने ही हिस्से थे
इंसानियत सरेराह किलो भाव पर बिकी
सबक सिखाने जिंदगी तैयार बैठी है
अब तुम्हारे ऊपर है की क्या भाव मे सीखेंगें

-


20 HOURS AGO

विवादों की वज़ह न बनें कहने वाले किरदार ही सबसे अधिक विवाद करते हैं

-


3 JUL AT 22:38

मैंने तुमसे कब कहा की तुम्हे आना होगा
मैंने तुमसे कब कहा रिश्ते निभाना होगा
मैंने तुमसे कब कहा हवाओ के मुताबिक चलना होगा
मैंने तुमसे कब कहा मुझसे नाराज़ रहना होगा
मैंने तुमसे कब कहा अंधेरे में तीर चलाना होगा
मैंने तुमसे कब कहा कि वादा निभाना होगा

-


3 JUL AT 22:32

रिश्तों में मिठास खत्म हुई
आत्मीयता की जगह बेरूखी हुईं
वक़्त के साथ सुविधाएं बढ़ी
बस अपनेपन की बातें कम हुई

-


3 JUL AT 22:28

खुद से खुद का रिश्ता निभाया है सखी
जिंदगी ने जब जब शतरंज की बाजी हारी
दुराचारी अमानवीय लोगों से जीत जायेंगे
यह कहकर मन को बहुत मनाया है सखी
जब जब घुमावदार राहों से गुज़रे जीवन में
पांवों को संभलकर चलना है समझाया है सखी
हार के बाद जीत है यह कह हौसला न छोड़ा है सखी
जब कोई हंसने वाला अपना न हो फिर भी मुस्कुराया है सखी

-


3 JUL AT 15:12

खुद से खुद का रिश्ता निभाया है सखी
जिंदगी ने जब जब शतरंज की बाजी हारी
दुराचारी अमानवीय लोगों से जीत जायेंगे
यह कहकर मन को बहुत मनाया है सखी
जब जब घुमावदार राहों से गुज़रे जीवन में
पांवों को संभलकर चलना है समझाया है सखी
हार के बाद जीत है यह कह हौसला न छोड़ा है सखी
जब कोई हंसने वाला अपना न हो फिर भी मुस्कुराया है सखी

-


2 JUL AT 13:07

आप के चुप होने का इंतज़ार है
आप के बोलने का इंतज़ार है
शख्स दोनों है फ़र्क कुछ भी नहीं है
आप क्या बोल रहे हैं यह मायने रखता है

-


2 JUL AT 12:32

नज़र और बद्दुआएं
सदैव अस्तित्व हीन है
अच्छे लोग देते नहीं
बुरे लोगों को लगती नहीं
इसलिए सभी जी रहे
अच्छे रो रहे बुरे हंस रहे

-


1 JUL AT 23:09

संभाल कर रख दिया है यादों की गठरी
यादों की ही बनी है सखी ये ठठरी
बहुत मीठी थी मां के हाथों की मठरी
बांधकर सिरहाने रख लेना जिंदगी की गठरी

-


Fetching Mamta Mishra Quotes