Mamta Mishra  
463 Followers · 9 Following

read more
Joined 9 May 2020


read more
Joined 9 May 2020
2 HOURS AGO

समंदर थका है लहर कब थकी है
जरा उन जिम्मेदार मुखिया से पूछो
जिसके पास संघर्ष की कहानी लंबी है
वो नहीं थकेगा नहीं रूकेगा उसको
अपने परिवार परिजनों के लिए
रोटी कमाने की फ़िक्र है

-


2 HOURS AGO

वैसे भी घर की सफाई मे माहिर हैं हम
बगीचे के रख रखाव के काबिल है हम
हम ना मालिक है ना प्रहरी है हम तो
प्र कृति की सुंदरता को समेटने मे संलग्न हैं

-


21 HOURS AGO

त्यौहारों पर घर आया करो
तुम नहीं आए तो हमें बुलाया करो
तुम्हारे बिना त्यौहार सूना सूना है
तुम आंचल के अनमोल अमूल्य मोती हो
खुशियों की सौगात बिखेर जाया करो

-


15 OCT AT 9:29

अकसर पुराने लोग याद आते हैं
वो भी जिनसे आप का कोई खून का रिश्ता नहीं है
फिर इंसानियत मानवता के लिए याद आते हैं कुछ लोग
मन से मन का रिश्ता जुड़ना टूटना बहुत मायने रखता है
इस समय दीपावली की तैयारी है घर चौखट आंगन
सब कुछ व्यवस्थित करने की जल्दी है
इस सब के बीच याद आते हैं कोई अपने बहुमूल्य रिश्ते
ऐसे जो टूटे फिर कभी जुड़े नहीं
स्मृतियों से मानस से जाते नहीं लोग जाने भी नहीं देना

-


15 OCT AT 9:29

अकसर पुराने लोग याद आते हैं
वो भी जिनसे आप का कोई खून का रिश्ता नहीं है
फिर इंसानियत मानवता के लिए याद आते हैं कुछ लोग
मन से मन का रिश्ता जुड़ना टूटना बहुत मायने रखता है
इस समय दीपावली की तैयारी है घर चौखट आंगन
सब कुछ व्यवस्थित करने की जल्दी है
इस सब के बीच याद आते हैं कोई अपने बहुमूल्य रिश्ते
ऐसे जो टूटे फिर कभी जुड़े नहीं
स्मृतियों से मानस से जाते नहीं लोग जाने भी नहीं देना

-


15 OCT AT 4:20

दर्द दिखाई देता नहीं फिर भी दर्द देता है
एक पहरेदारी और परदा है दर्द के लिए

-


15 OCT AT 4:18

बदलना नियति का निश्चित नियम है
लेकिन तुम बदलना सकारात्मक सोच के लिए
लोगों के कहने में अंधी दौड़ में शामिल होने के लिए
ना बदलना तुम अपने उसूल नियम औरों के लिए

-


15 OCT AT 4:15

रात सोई है रात सोई है
दिन का थका नाविक
सुस्ता रहा है कल की
दौड़ में शामिल होने के लिए

-


15 OCT AT 4:13

जिंदगी आइने के जैसी कभी नहीं है
आइना गिरा टूटा बिखरा हाथों को
चुभन दे दिया दर्द दिया रक्त बहा
जिंदगी तो जिंदगी है संवरती है सजती है
निखरती है रूप सिंगार करतीं हैं
जिंदगी ना टूटती है ना मुरझाती है
जिंदगी मुस्कान बिखेरती है मुस्कान देती है

-


14 OCT AT 15:32

क्या लिखूं सच लिखूं या निश्छल लिखूं
लिखने को तो बहुत कुछ है सीखा अनसीखा
सहेजा अन सहेजा किसको लिखूं
वैसे तो एक पाती रोज़ ही लिख दिया करते है
ऊपर वाले नीली छतरी वाले के नाम
कहते हैं दयालु है सब जानता है लेकिन
बस सही वक्त पर आकर ज़बाब नहीं देता

-


Fetching Mamta Mishra Quotes