Mamta lalit Sharma   (ममता ललित शर्मा)
455 Followers · 164 Following

read more
Joined 6 April 2018


read more
Joined 6 April 2018
31 MAR AT 7:05

जब बेटियाँ हँसते हुए मायके आती हैं
माँ बाप की ज़िंदगी सफल हो जाती है
और जब वापिस ससुराल जातीं हैं
आँखें नम कर जातीं हैं
कुछ बूंदें बिछुड़ने की
और कुछ तसल्ली की .....

-


25 MAR AT 8:04

जीवन में हो उमंग,
खुशियों के रंगों संग
अपनों का हो संग
लगे यूं जैसे भंग की तरंग
मुबारक हो रंगो का त्योहार
हर रंग की हो जीवन में बहार
🌈 HAPPY HOLI 🌈
🙏🙏🙏

-


16 FEB AT 15:37

घर , घर के अंदर कमरा
कमरे में पड़ा पलंग
पलंग पर बिखरा तुम्हारा सामान
तुम्हारी कॉपी किताबें
अस्त व्यस्त सी चादर
लटका हुआ कंबल
और मेरा तुम्हें टोकते रहना
सब खामोश हो गया
मेरी लाडो
तेरे ससुराल जाने के बाद ....

-


27 DEC 2023 AT 13:05

जिंदगी का एक मुकाम
जैसे सिक्के के दो पहलू
कभी आंधी तो कभी तूफान
दोनो जरूरी हैं जीने को जिंदगी
ये न हो तो बदरंग है जिंदगी

-


26 DEC 2023 AT 21:21

जिंदगी ने देखा
एक ख्वाब
कुछ खट्टा कुछ मीठा
कुछ कुछ मेरे जैसा
जो बनता है
टूटने के लिए
और
टूटता है बनने के लिए
जैसे हर बार
टूटती हूं मैं
और
टूटकर खुद को
समेट लेती हूं
फिर
टूटने के लिए
क्योंकि मैं एक नारी हूं
और ख्वाब की तरह
टूटा करती हूं
हर रोज जीने के लिए

-


14 SEP 2023 AT 10:24

चाशनी से भरी, मिठास है इसमें पूरी
इसके बिना, हर भाषा है अधूरी
माथे पर इसकी जो बिंदिया है
अमर सुहागन सा अहसास दिलाती है
तभी तो भाषाओं की रानी कहलाती है
जितनी सीधी उतनी ही सरल है
जैसे बोली वैसे ही लिखी जाती है
मेरी हिंदी मेरी पहचान है
ये तो मेरे भारत की जान है

🎊 हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं 🎊

-


23 AUG 2023 AT 21:29

कर दिया तूने कमाल, गर्व से झूम उठा हिंदुस्तान
जो न कर सका संसार ,कर दिया तूने वो काम

🇮🇳 जय चंद्रयान ,जय हिंदुस्तान 🇮🇳

-


21 AUG 2023 AT 14:24

जिनको समझना चाहिए ,वो समझते ही नहीं
औरों को समझा के हम ,करें भी तो क्या ...

-


17 AUG 2023 AT 10:21

जो सूख रही है, किताबों में
सूखे गुलाब के रूप में
जो दिल के किसी कोने में छुपी है
यादों के रूप में
जो दिमाग में जमी बैठी है
जमाने की रुसबाई के रूप में
हाँ आज भी हरी हो जाती है
जो लगी थी सीने में जख्म के रूप में

-


15 AUG 2023 AT 13:40

मैं ,मैं एक हिंदुस्तानी
तन से मन से
न मेरी कोई जाति न धर्म
मेरी आन,बान, शान
सिर्फ मेरा तिरंगा
मेरी पहचान
सिर्फ मेरा तिरंगा
मेरा मजहब
इंसानियत
मेरा देश
मेरा हिंदुस्तान
मेरा तिरंगा
मेरी पहचान

-


Fetching Mamta lalit Sharma Quotes