ओ 2024 जा रहे हो
जाते जाते यादों के खजाने
भरे जा रहे हो
अच्छी बुरी कुछ ग़म की तो कुछ खुशी की
कहानी दिए जा रहे हो
कुछ मिले तो कुछ बिछुड़े भी
कुछ अपने बने रहे तो कुछ दूर हुए भी
कितना कुछ झेला है तुमने भी तो
देखा है अपनी आंखों से मैने भी तो
कुछ प्रकृति ने दिए जख्म तुमको
कुछ इंसानों ने
उन सबको सीने में अपने
दफन किए जा रहे हो
ओ 2024 जा रहे हो
जाते जाते यादों के खजाने
भरे जा रहे हो
-
* बहुत कुछ लि... read more
जगमग जगमग दीपों सी
खुशियों से रोशन हो जहां
हर ओर खुशहाली हो
मिटे दुःखों का अंधकार
हर आँगन में बिखरे रंगोली
धन दौलत से घर हो आबाद
माँ लक्ष्मी का बना रहे सदा आशीर्वाद
-
चूड़ी ,बिंदिया, कंगना
संग हो प्यारा सजना
जन्मजन्मांतर का साथ
पिया का पायें
ऐसा दो वरदान चौथ माता
हर जन्म में उनके ही हो जाएं
-
सजना का साथ हो
चंदा का आशीर्वाद हो
मांग सिंदूर सजा रहे
हर सुहागन का सुहाग बना रहे
🌷Happy karwa chauth 🌷-
अपनों से बनी रहे प्रीत
राम राज्य का हो आगाज
देश दुनिया में हो अमन का राज
खुशियों की हो बहारें
मिल सब एक सुखद जीवन गुजारें
यही संदेशा लाता है
बुराई पर अच्छाई की जीत का
त्योहार दशहरा आता है-
"कभी कभी ठहर कर ठहर जाने का मन करता है फिर ख्याल आता है ठहरा हुआ पानी भी दुर्गंध मारता है फिर हम क्या ही हैं "
-
"जो जी में आया बोल दिया ये सोचे बिना कि सामने बाले को बुरा भी लग सकता है , उसकी भी कुछ भावनाएं होतीं हैं ,बोलने से पहले सोच विचार जरूरी है रिश्तों में स्नेह बनाये रखने के लिए"
-
"एक औरत अपनी पूरी ज़िंदगी खफा देती है मकान को घर बनाने में , फिर भी पूछा जाता है कि तूने किया क्या है"
-
मुझे विश्वास है इन पत्थरों में
जिन्हें देवता लोग कहते हैं
क्योकिं ये पत्थर धोखा नहीं देते
जीते जागते इंसानों की तरह
एक विश्वास जगाते हैं
अपनी गलतियों को सुधारने का-
एक तेरे कांधे का सहारा , संबल है मेरा
जानती हूँ डगमगायूँ कभी ,थाम लेगा तू दामन मेरा-