ना किसी के आने की खुशी
ना किसी के जाने का गम
बस कुछ ऐसे ही हो गए है आज कल हम....-
Mujhe hua hai ❤️
उसने कहा बहुत जिद्द करने लगी हो तुम
हमने भी हँसकर कह दिया, हां तुमने जो करनी छोङ दी.....-
वो कहते है हमसे, अब तुम शिकायत नहीं करती मुझसे,
हमने भी कह दिया, शिकायतें अपनो से की जाती है साहब......
-
कभी जान थे किसी की
आज अनजान हो गए
कभी गुमनाम थे,हम
आज सरेआम हो गए....
-
कहकर अलविदा मुझे वो चला गया....,
उसने पीछे मुङकर देखा ही नहीं कि हम आज भी उसके इंतजार मैं वहीं खङे हैं.....-
गर बताकर जाते तो सुनाते तुम्हे अपनी खामौशियौं की धुन
अच्छा चले गए हो तो अब वापस मत आना
कहते हैं जाने वाले को रोका नहीं करते
और हमारा तो उसूल ही कुछ ऐसा हैं साहब
की जाने वाले को हम पीछे से टोका नहीं करते
-
वो ख्वाबों मैं आते हैं हमारे
और चले जाते हैं...
एक दिन हमने पुछ ही लिया उनसे
अजी हूजूर ख्वाबों मैं ही आते रहेगें...
या हकीकत मै भी कभी दीदार होगा आपका
वो हसंकर कहते है हमसे....
मोहतरमा हकीकत मैं ही मिलना होता
तो ख्वाबों मैं आते ही क्यों.....
-
कदे ता पेके जा नी बेगम
आवे सुख दा साह नी बेगम
ये लाईने सिर्फ कहने के लिए लिखी गई है
क्योकि पेके जाते ही इनका सुख दा साह पता नहीं क्यौ
दुःख दा साह मे तबदील हो जाता है......
कब आएगी,कब आएगी, यही लगा रहता है
-
बात बस इतनी सी है, कि
तुम साथ होते हो जब मेरे
खुश तब रहते हैं गम मेरे.....
तुम शामिल हो मेरी हर बात मै
ऐसे खास नहीं है सब मेरे.....-
Jab birthday party main gifts ki jagha bss wishes mile.....🙄😐😑
Inner me-