Mamta Jindal  
205 Followers · 218 Following

Instagram MamtaJindal
भावों की पुष्पांजलि से,
अभिव्यक्ति के पुष्प💐
Joined 28 June 2018


Instagram MamtaJindal
भावों की पुष्पांजलि से,
अभिव्यक्ति के पुष्प💐
Joined 28 June 2018
14 MAY 2024 AT 21:02

अपने में किंचिंमात्र भी अभिमान ना हो ,
यह भक्ति है !

-


14 MAY 2024 AT 10:53

( गंगा सप्तमी )
भागीरथ की तपस्या से माँ गंगा प्रकट हुई ,
कौन सम्भाले वेग गंगा का ,
तब यह चिंता प्रकट हुई ,
हर हर महादेव की जटाओं से ,
माँ गंगा धरा धाम पर अवतरित हुई ,
दर्शन- स्पर्श- आचमन से पितरों की सद्गति हुई ,
तब से ले कर आज तलक जीवित और मृतक ,
प्राणियों के माँ गंगा पापों का धोवन कर रही ,
जिस के मुख में यह जल पड़ जाए ,
यमराज वहाँ पर थर्राए !

-


12 MAY 2024 AT 3:39

मेरी माँ- शांति की देवी थी वो ,
त्याग और तपस्या की जीवंत मूर्त थी वो,
धैर्य का अथाह समुद्र थी वो,
करूणा और प्रेम की लता थी वो ,
क्यूँ ना हो नाम ही जिनका ( प्रेम लता )
सबका मनपसंद भोजन बनाने में अन्नपूर्णा थी वो ,
गायन और लेखन में सरस्वती थी वो,
भक्ति की बहती गंगा थी ( माँ)
पतिव्रता में उर्मिला थी वो 🙏💕

-


12 MAY 2024 AT 2:15

माँ !!
अभी तो आपको गए बारह दिन ही हुए हैं और ,
मदर्स डे भी आ गया फ़ोन कर के ,
किसे कहुँ (माँ ),
हैप्पी मदर्स डे ,
पलट कर आप का थैंक यू मेरी लाडो कहना ,
बहुत याद आ रहा है ,
हर call पर बस एक ही आशीर्वाद ,
सदा तेरे जीवन में सुख की छाया हो ,
कौन कहेगा माँ !
तूँ मुझ से बात नहीं करती , तुझे मेरी याद नहीं आती क्या ?
माँ !! तेरे बिन कौन कहेगा ,
हर बार आपका पूछना - तेरे लिए क्या भेजूँ ,
भगवद्धाम से झोली भर - भर के अपने आशीर्वचन भेजती रहना ( माँ)

-


27 APR 2024 AT 14:00

(श्री राधा जी )
भगवान की आत्मा हैं ,
इसलिए उनका नाम ,
(राधारमण ) है!

-


18 APR 2024 AT 12:46

श्वास - श्वास से,
राम !! रट ,
वृथा श्वास ,
मत खोए ,
ना जाने,
इस श्वास का ,
फिर आवन ,
होए ना होए !

-


11 APR 2024 AT 20:52

स्वयं की प्रशंसा करने से ,
पुण्य क्षीण होते हैं ,
प्रशंसा तो दूसरों की ,
करनी चाहिए !

-


9 APR 2024 AT 13:11

जब कभी हमारे मन में किसी का ,
अमंगल करने का भाव आए तो ,
उसको किसी विशेष मुहूर्त पर,
टाल देना चाहिए ताकि हमारे द्वारा ,
किसी का अमंगल ना हो परंतु जब कभी ,
हमारे मन में शुभ संकल्प आये तो हमें ,
बिना किसी मूहूर्त देखे उस शुभ संकल्प को ,
पूरा करना चाहिए ताकि हमारे द्वारा ,
सब का मंगल हो !
नव वर्ष २०८१ की शुभकामनाएँ 🌷

-


1 APR 2024 AT 7:49

गृहस्थ में रहते हुए भी जिन्होंने ,
श्रीकृष्ण से अति गोपनीय रूप में ,
प्रेम किया अपनी भक्ति को ,
अति गोपनीय रखा उसी का नाम ,
गोपी है उसी का नाम गोप है !

-


26 MAR 2024 AT 9:09

कलियुग में ,
भगवन्नाम का ,
जप करना ,
कीर्तन करना ,
भगवन्नाम का ,
उच्चारण करना,
भगवन्नाम के ,
रूप में ,
भगवान का ही ,
दर्शन है!

-


Fetching Mamta Jindal Quotes