आज सुबह सुनहरी सी लगती है;
उसके चेहरे पे वो मेहेक्ति धूप जो चमकती है।
कोई कहां उसको पूरा समझ पाया है;
उसकी आंखें ज़ुबान से कुछ और ही कहतीं हैं।-
Age is just a number many women believe
Let's not just apply this to the looks; you can learn at any age, snatch the right to disrespect you from someone at any age, teach someone to value you at any age, get enlightened at any age, restart at any age, love at any age, not just pass your days but perpetually start living at any age.
Have a great Morning today💜
-
चिल्ला क्यों रहे हो, बुलाओ जरा प्यार से,
"उठ निकम्मे, पापा को हाथ नहीं बटाना"
उठ के पता चला सपनों में मिले थे हम ख्वाब से।-
Never in my life I was so sure
"Our bond" lifetime I wanna adore
Millions of reasons you give me to believe
You are the one for whom I longed for.-
Allow someone near you very slowly,
Neither fear to trust nor you feel lonely,
Nurture your bond to the point where you can;
Endeavour the heart that is holy.
-
आज की शाम रंगीन लगती है,
जैसे दूल्हे के लिए दुल्हन सजती है l
आपको नजर ना लग जाए जनाब,
मेरी आंखों में आपकी तस्वीर इतनी जो जजती है।— % &-
क्यूं आंखें ये इतनी नम हैं,
हज़ार खुशियां डर जाती जब सामने एक गम है।
धोखेबाज है ज़िंदगी छोड़ कर चली जायेगी,
आख़िर में पता चलेगा की मौत ही असली सनम है।-
जब आसमां को ज़मीन से नहीं होगा गुरूर,
जब एक होगी मंज़िल और एक ही हो फितूर,
ढूंढ ही लेंगे उसे जो खोया था उस दिन,
पर वादा है आपसे हम मिलेंगे जरूर।-
एक बंधन जिसमें है तकरार पर प्यार वही,
न है कोई नाम पर इख्तिहार सही
शायद कुछ रिश्ते ऐसे ही होते होंगे
जो ना हो गलत ना सही।-
સંબંધો માં અડધી ગાંઠ બંધાઈ રહી છે,
લાગણીઓ ઝાકળ નીચે દબાઈ રહી છે,
હજી પણ દોરો કપાયો નથી
લાવો એ લાગણીઓ બહાર જે ઝાકળ નીચે પીડાઈ રહી છે.
-