हम भी तुम्हारे लिए मर सकते हैं। तुम पर जान निसार कर सकते हैं किस्मत का कुछ पता नहीं। पर हम कोशिश तो कर सकते हैं....— % &
-
तुझे क्या देखा, खुद को ही भूल गए हम इस क़दर
कि अपने ही घर जो आये तो औरों से पता पूछ पूछकर
— % &-
तुझे क्या देखा, खुद को ही भूल गए हम इस क़दर
कि अपने ही घर जो आये तो औरों से पता पूछ पूछकर
— % &-
अचानक कोई मुझसे लिपट कर बहुत रोया ! उसके बाद हमारा सामना कभी नहीं हुआ।
-
वही दिन है वही राते हैं।कोई साथ नहीं सब कहने वाली बातें
है।साथ तो हम भी रहना चाहते हैं।पर कहा रह पाते हैं।-
मजबूर ना करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए।
तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए.-
कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे;
बाहों में अपनी समा लो मुझे;
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं;
आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे।
-
तू ही बता ए जिंदगी तुझसे नफ़रत करू या प्यार करु.भूल जाउ उससे या फिर से इंतज़ार करू। अकेले जीना मुश्किल है नाराज़ रह या इज़हार करू। वो तो मुझे भूल चुका है। अब मैं क्या करूं
-
ए दोस्त एक बार लोट आओ मेरे पास कुछ हले दिल सुनाना है। अकेले रहना मुश्किल है, तुम्हें बहुत कुछ बताना है। तेरी याद में बहुत रोए है। तेरे साथ फिर से मुस्काना है बहे फेलये खड़ी हूं तेरी राहो में तुझसे लिपट जाना है।
-