अबे सालों तुम्हारा होता होगा स्कूल
हमारा वाला किसी जहन्नुम से कम नही था
🏫 🎒 📚 📔
तुम को आती होगी याद स्कूल की
हम तो उस सड़क से गुजरना गवारा नही करते जिस सड़क पर हमारा स्कूल था
😂 😂
स्कूल वालों तुम्हारी माँ का झोपड़ा
✍🏻
*~Mali इन mood~*-
इन चदरमोड़ स्कूल वालों को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी
हरामी साले हमारे समय में 15 किलो का बस्ता लदवा कर बचपन मे ही हमारे कन्धे झुकवा दिए
भरी जवानी में लोग हमें बुढ़वा, ढुक्कू कहने लगे
और आज कल लौंडिया बिल्ली वाला छोटा सा बैग पीठ पर ले चली जा रही है
जिसमे साला एक 35 रु0 वाला रजिस्टर भी नही आता है
अब मास्टरों को एक ही दिन में सारी कॉपीयाँ चेक नही करनी होती
क्या सिर्फ हमे ही परेशान करना मक़सद था तुम्हारी ज़िन्दगी का ???-
हर मास्क के पीछे एक चेहरा है
हर चेहरे के पीछे छिपा है
😷
दर्द,गुस्सा,और एक पल की खुशी
💔,😡,☺️
यही सब है जिसे शायद हम ज़िन्दगी भर भूल नहीं पाते
या फिर हम भूलना नही चाहते
✍🏻
Mali इन mood-
इण्डिया ने अब तक जितने भी ओलम्पिक खेले हैं इस बार ज्यादा मैडल जीते हैं
इसी लिए कहता हूँ
"मोदी है तो मुमकिन है"
🤪 😜
पहले मोदी जी प्रधानमंत्री नही थे इस लिए नही जीत पाते थे मेडल
🤣
🇮🇳💪🏻🎉🎊🥳🇮🇳
Mali इन mood-
कुछ लोग कह रहे हैं कि मैने लखनऊ वाली लड़की के खिलाफ कुछ नही लिखा
मेरे लिखने से उस लड़की को क्या होगा
और मैं क्यों करूँ दूसरों के मामले में उंगली
यहाँ हमारी मम्मी का हर आधे घंटे के बाद जब मन करता है हमे 2-4 ताने और एक चप्पल मार देती हैं
हम आज तक उनके खिलाफ आवाज़ नही उठा पाए हैं तो उस लखनऊ वाली लड़की के खिलाफ क्या आवाज़ उठा ते
यहाँ साला घर के मामले सुलझ नही रहे और ये दुसरो के मामले में घसीट रहे है
Mali इन mood
-
आज वो बहुत दिनों बाद मिली
आज भी मैं पहले की तरह इसे देख कर स्तब्ध रह गया
उसे देख के मेरी आवाज़ शायद
दिल की धड़कनों की आवाज़ में दब सी गयी
जैसे पहले लफ्ज़ नही निकलते थे मुह से
आज भी ज़ुबान को जैसे लकवा मार गया हो
अब फर्क़ सिर्फ़ इतना पहले ये
प्रेम भाव मे होता था
अब नफरत में होने लगा है
Mali in mood-
यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजे देखने के बाद भी
2022 के चुनाव के बारे में कुछ कहना है
ना पड़ो तुम चक्कर मे
कोई नही टक्कर में
आएगी तो BJP ही
😀💪🏻😀
*Mali इन mood*-
हम तो आशिक़ थे हमें तो बस प्यार बाटना था
😘😘😘
वो चतुर लड़की थी उसको तो बस हमारा चूतिया काटना था
😀😀
*Mali in mood*-