रुह तो मेरी उसी के पास रह गई मलंग,
ये जिस्म अब लाश है जो सांस भी लेती है!
-
Malang Sonu
(Malangsonu)
119 Followers · 25 Following
Joined 23 November 2017
7 JUN 2021 AT 17:01
1 JAN 2021 AT 10:11
बीते दिसम्बर
मैने माफ कर दिया उनको,
अलगे दिसम्बर तक सांसे रहेंगी
ये ज़मानता नहीं है मलंग!-
29 DEC 2020 AT 19:30
होश में रहते
तो तेरे दयार में ना रहते,
नफा नुकसान देखते
तो तेरे प्यार में ना रहते!-
19 DEC 2020 AT 20:45
शोंक से कर मोहब्बत दूसरी दफा मलंग,
याद रहे बाढ़ तो आती है
मगर
दूसरी बारिश से मिट्टी नहीं महका करती!-
14 NOV 2020 AT 21:52
इसलिए जल रहे हैं
चौखटों पर दीये हिंदुस्तान में,
कुछ घरों के चराग
खड़े हैं सीमा पर सीना तान के।
-
14 NOV 2020 AT 21:00
ये छज्जे की मुंडेर पर दीया
महज एक बहाना है मलंग,
जब भी हुआ दीदार उनका
वो रोज दीवाली से कम न था!-
26 OCT 2020 AT 20:39
मैने इसलिए लिखना छोड़ दिया मलंग
ये डायरी के पन्ने बोल देंगे
उनके जो राज मैं छुपाता आया हूं
ये पन्ने खुलते ही खोल देंगे।।-
8 OCT 2020 AT 19:51
बनना है तो किसी की जरूरत बन मलंग,
कमी तो कोई भी पूरी कर सकता है यहां।-