Maitri   (Maitri)
2 Followers · 5 Following

Joined 27 August 2019


Joined 27 August 2019
24 JAN 2024 AT 16:25

ये नजारा देख रहीं हुं मैं,
देख देख के सोच रहीं हुं मैं,
कि ये जो नजारा नज़रों में हैं
कैमरे में
कहां क़ैद होगा....

-


6 FEB 2021 AT 17:16

क्या खोजें तु जिंदगी में, गौर से देखो नज़ारें ये,
येही तो हैं जिंदगी,
जो आस-पास हैं छोटे छोटे खुशीयों के पल सारे ये....

Maitri

-


7 DEC 2020 AT 20:09

सादगी को तुम्हारी, तुम युंही संभाले रखना
थोड़ी फूलों से मासूमियत,
ओस की बूंदों से,
खुबसुरती तितली से चुराके,
खुद को कुदरत से ही सजाएं रखना.....

-


7 DEC 2020 AT 18:19

सुलझाया जा सकता हैं,
उलझी हुई बातों को
उलझे हुए जज़्बात कैसे सुलझाएं.....

-


7 SEP 2020 AT 13:35

अपनों को खोने से
अपनों के पास नहीं होने से
अपनों के रुठने से
अपनों के टूटने से
अपनों की ख़ामोशी से
अपनों की बेरुखी से
अपने मानें हुए गैरों से
गैर हैं जो उन अपनों से

मेरा हर रिश्ता जान हैं मेरी
वोही एक अनोखी पेहचान हैं मेरी
इस लिए मेरे कोई भी रिश्ता पे ज़रा सी आंच आने से

आज़ भी डर लगता है मुझे.....

-


25 AUG 2020 AT 22:31

चाय के जैसे मुझे ‌आने वाली हर एक याद पे
सिर्फ हक तुम्हारा हैं....

-


6 AUG 2020 AT 9:16

मेरे सामने वाली खिड़की में, एक चांद सा टूकडा रेहता हैं

जिस रोज से देखा है उसको, हम शम्मा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बेठें हैं, कहीं आना जाना भूल गए
अब आंठ पेहेर इन आंखों में वो चंचल मुखड़ा रेहता हैं...

मेरे सामने वाली खिड़की में, एक चांद सा टूकडा रेहता हैं

(Small tribute to Kishor da)

-


6 AUG 2020 AT 9:10

ये‌ जो मोहब्बत है, ये उनका है काम
अरे मेहबूब का जो, बस लेते हुए नाम
मर जाएं, मीट जाएं, हो जाएं बदनाम.....
रेहने दो छोड़ो भी जानें दो यार
हम ना करेंगे प्यार....
(बस नहीं चलता किसी‌ का खुद पे
जब दिखने लगता है रब तुम्हें उसमें)

-


4 JUL 2020 AT 11:55

तो फिर ठीक हैं,
हम भी आपको हमारी कविताएं सुनाते हैं
जो करीब हैं हमारे दिल के वही बताते हैं.......

-


16 MAY 2020 AT 22:10

हर दुःख सुख को साथ ही है सेहना
चाहे जो भी हो जाए, हमेशा मुस्कुराते रेहाना
साथ होना हमारा ये ही तो है जीत हमारी
मुश्किल वक़्त में भी हिम्मत बनाएं रखना,
कभी उदास ना होना.......

-


Fetching Maitri Quotes