जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂💐💐
-
मैं शांत समंदर सी 'सहर'
(Sunita ❤️ K ❤️🗒🖋)
516 Followers · 86 Following
18 May 🎂
Tea n music lover
I love cooking
प्रिय रस श्रृंगार रस
लेखन (संयोग और वियोग )
मेरी ल... read more
Tea n music lover
I love cooking
प्रिय रस श्रृंगार रस
लेखन (संयोग और वियोग )
मेरी ल... read more
Joined 7 July 2022
19 JUL AT 12:06
क्या ही किसी की बद्दुआएं असर करेंगी मुझ पर
अक्स खुदा का जिनमें वो मेरे नाम की दुआएं करते हैं!-
19 JUL AT 11:18
महफिलें सजाओ हर रोज तुम नए हमराह के साथ
धोखा देने में भी निभाओ अपने हर हमराह का साथ
-
19 JUL AT 10:39
कतरा कतरा अश्क से जो दरिया बने
आहें बनकर उसकी फिर सुनामी उठे....-
15 JUL AT 15:36
महक रहे हैं आज भी
तेरे दिए गुलाब लिफाफों में
तेरे इश्क की खुशबू आज भी
बेपनाह हैं उनमें
-
14 JUL AT 21:43
बहुत खर्च कर लिया है मैंने खुद को लोगों पर
कंगालों का हाथ कोई नहीं थामता है....-
13 JUL AT 15:12
कुछ यादें बीते वक्त की
यूं ही दिल से नहीं जाती हैं
दिल के जो करीब होते हैं
जाने के बाद भी यादें रह जाती हैं...-