मैं पापाजी की❣️ डीएम साहब❣️   (Vandi da Dille . jajbat)
178 Followers · 127 Following

read more
Joined 12 June 2021


read more
Joined 12 June 2021

आराधना के लिए फूलों का हार नहीं ,
अपने दिल को सुमन हार बनाकर
मां के चरणों में चढ़ाएंगे ,
अश्रुपूरित नैनों से मां को
दिल का हाल बताएंगे,
अपनी कष्ट वेदना सारी
भजनों में सुनाएंगे,
नारी धरा की अनमोल निधि
अपने कर्मों से सबको समझाएंगे,
इस नवरात्रि मां से हम भी
दुर्गा बनने की शक्ति पाएंगे।

-



तेरे जैसा यार कहां??
है कहा ऐसा याराना??
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना।

-



शायराना अंदाज है हमारा, कुछ सोच समझकर ही हम को कुछ कहिएगा,
क्योंकि हम शायरी की दुनिया में आकर शब्दों की धार से आपको काट जायेगें,
आप उफ भी ना कह पाएंगे, और वाह-वाह कह कर जायेंगे ।

-









जब भी मैं कभी भीड़ में परेशान नजर आ जाऊं,😏
वहां मौजूद सभी लड़कों की प्रतिक्रिया 🥺🥺🥺🥺





😜😜🤣🤣🤣🤣🤣

-



वो इंसान जो सही वक्त पर,
सच्चे मोहब्बत की कदर नहीं करता l

-



सुनो अपने लबों को जरा सा खोलकर प्यारी सी
मृदु हास बिखेर देना,
सूरज अपनी स्वर्णिम किरणों के साथ तुम्हारे ही लबों के मुस्कान में छिपा बैठा है।

-



ऐ खुदा तू कभी मेरी भी मोहब्बत को मुकम्मल कर के देख,
वादा है तुम्हें एक लाजवाब प्रेम कहानी मिलेंगी।

जिस मोड़ पर सभी साथ छोड़ जाते हैं,
उस मोड़ पर वफा निभाते यह दीवानी मिलेगी,

कभी मेरे अंखियों के झरोखों से झांक कर तो देखना,
सारी दुनिया के समंदर में सिर्फ खुशियों से भरी पानी मिलेंगी।

-



सिर को भी झुका लेना और कसम भी खा लेना चाहिए,
जब प्यार और इज्जत में जंग हो
नैनो के आंसुओं को लबों की मुस्कान में छुपा लेना चाहिए।

-



आपका जीवन खुशियों से परिपूर्ण हो
लबों पे सदा चमकता हंसी का नूर हो,
बुलंदियों पर पहुंचे आशीर्वाद है आप दोनों के लिए
पर कभी भी आपको ना इस बात का गुरूर हो
सदैव दोस्त बनकर एक दूजे का साथ देना
जब सही हो आप दोनों तो दुनिया से लड़ जाए
कुछ ऐसा इश्क का फितूर हो।
आपके इस विवाह के सालगिरह पर बस इतनी सी प्रार्थना है
कभी भी आप दोनों मोहब्बत में ना एक दूजे से दूर हो,
मोहब्बत चेहरे से नहीं कभी भी हमेशा दिल से करिएगा
बेपनाह इश्क का आप दोनों को शुरूर हो।
आपकी प्यारी सी भाभी का इतना आशीर्वाद है,
देवरानी जी के मांग में चमकता सदा सिंदूर हो
और देवर जी आपकी पत्नी आपके लिए असली गुरुर हो।
Very happy anniversary dear devar and Devrani ji❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️

-



गालों की डिंपल में सनम तुम्हें छुपा रखा हैं,
जाने कैसे दिलजले से हमने दिल लगा रखा है l

-


Fetching मैं पापाजी की❣️ डीएम साहब❣️ Quotes