some questions doesn't need explanation
they just awake you in such a way that you question yourself who you are !! 🙂-
First family then all ❤️
कुछ नये ज़ख्मों का मैं तलबगार हो गया हूँ
लगता है आशिक़ फिर एक बार हो गया हूँ
मुझसे कहती है दुनिया तुम हँसाते बहुत हो
ख़ुद ही से शायद मैं बेज़ार हो गया हूँ
चेहरे पर दिखता है अब कोई और चेहरा
यूँ बताता है आईना, के मैं गद्दार हो गया हूँ
दिखता नहीं मुझमें कोई फायदे का सौदा
अब दोस्तों की जानिब, मैं बेकार हो गया हूँ
सुनता नहीं हूँ अपने दिल की आजकल
रूह की मौत पर मैं शर्मसार हो गया हूँ
कुछ नये ज़ख्मों का मैं तलबगार हो गया हूँ...-
Niklo naa benakab
zamana kharab hai
aur usape yeh shabab
zamana kharab hai
sab kuchh hame khabar hai
nasihat naa kijiye
kya honge ham kharab
zamana kharab hai
matalab chhupa huva hai
yaha har sawal mein
do sochkar jawab
zamana kharab hai
aur usape yeh shabab
zamana kharab hai
-
Koi Jazbaa He Bn ke
Tumharay Dil Mein Pal Jaoon
Adaa Ho Jaoon Honton Se
Naye Lafzon Mein Dhal Jaoon
Hawaa Ka Jhaunka Ban ke
Tumhari Zulf Se Khail jaoon
Tumhain De Kar Khushiya saari
sub Gham mai le jaoon
Mujhay Tum Se Mohabbat Thi
Main Ab Iqraar Karta Hoon
Bahut Pehlay Jo Karna Tha
Uska Ab mai Izhaar Karta Hoon
-
तुम घटाओं सी गहरी हो
जैसे जेठ की दोपहरी हो....
इतनी सादगी कैसे तुझमें
लगती तो तुम शहरी हो....
मेरी दलीलें सुनती ही नहीं
क्या रकीब की कचहरी हो....
ये तूने पलकें झुका ली जैसे
आसमाँ से ओढ़ ली बदरी हो....
धूप में इतनी ठंडक कैसे
जैसे तुझपे बहुत देर ठहरी हो....
तेरे भीतर क्या क्या छुपा
कौन जाने कितनी गहरी हो....
गर सच्चा प्यार चाहिये तुझे
उसके साथ क्यों रह रही हो....-
अभी भी घर की चौखट पर
उसकी राह तके बैठा हूँ
सुबह से शाम और शाम से सुबह
उसकी राह में गुज़ार देता हूँ
कब आओगी
ये मेरी तन्हाई कहने लगी है
तन्हाई की बातें
दिल को झूठी लगने लगी हैं
लगता है ....उससे मोहब्बत होने लगी है 🌨️-
more you understand
more you facilate
untill and unless mistake happens
so just slide the mistake and continue
with your facilities ✨-
क्या हक़ से बेवफ़ाई की रस्म निभा गई वो
एक ही दिल था पहले हज़ार बना गई वो ।-
बहुत रुला दिया उसे मैंने पर अब एक खुशी देनी है,
वो दुआ करती है मेरी मौत की अब उसे तोहफे में मेरी जिंदगी देनी है।-
काश किसी रोज़ कोई ऐसा ख्वाब आए ,
फिर कभी हकीकत से मुलाकात ही ना हो पाए।-