तुम हो घाट की शांति
मैं गोदौलिया का जाम प्रिय
तुम हो Dominos pizza
मैं लंका वाली कुल्हड़ चाय प्रिय
😉💕-
बनारसी
महादेव भक्त
तुम हो घाट की शांति
मैं गोदौलिया का जाम प्रिय
तुम हो Dominos pizza
मैं लंका वाली कुल्हड़ चाय प्रिय
😉💕-
तुम सुरमयी शाम हो अस्सी घाट की
मैं सुबह-ए-बनारस बन जगमगाता प्रिय
😍-
यहाँ लोग नए Trend से ज्यादा संस्कृति पर विश्वास रखते हैं
जी हाँ गुरु हम बनारस से Belong करते हैं
😍-
गुरु बनारस गलियों का शहर हैं
इन गलियों में खोने का अलग ही मज़ा है
❤️-
सुकून की परिभाषा "बनारस" में
भाँग की मस्ती "बनारस" में
आँखों से जो रूह में उतर जाए
वो बात "बनारस" में
❤️-
"बनारसी पान"
प्रिय बनारसी पान सा हुस्न तेरा
जर्दा-ए-फ़ितरत दुनिया की
❤️-
प्रिय
बहुत दिन हम तीनों साथ नहीं मिले
मैं, तुम, औऱ कुल्हड़ वाली चाय😍-
गुरु
महादेव का ये शहर है सबको भाता
यूंही नहीं ये शहर बनारस कहलाता
😍-