ने छीना बचपन
छोटे से क़द में बड़े हो गए हम
ना खेल ना खिलौने
ना हँसी के ठिठोले
रोये तो कमज़ोर
हँसे तो लापरवाह
लोगों की बातों से
बोझल हुआ यूँ मन
अपने ही आप मे कही
ओझल से हुए हम
चेहरे पे चेहरा लगा कर
पहचान बदल दी
मुस्कुरा के फिर सब से मिले
यूँ ख़ुशी की झूठी चादर में
छिप गए सब ग़म
अपनो के किनारों ने डूबोया
बेगानों के साहिल से जा मिले हम
कहने को तो आस पास बहुत हैं
देखा जो ज़रा नज़रें उठा कर
लोगों की भीड़ में तन्हा ही मिले हम-
Ye wo saath hain jo kabhi tanha nhi krta.
The drops of dew never wet me
But I didn't know why I always felt wet inside me.-
Devotion lit up the lamp of bhakti.
Affection, clemency-filled soul with spirituality ,
kill the inside evil personality,
Tore the clothes of envious ;
Bless others and thyself with a lit of novelty.-
No one arrived to divulge to you how to overcome the obstacles of your pep, because that's your pep, and you're the owner and innovator of your pep; so are entirely responsible for how to haggle with it peacefully.
-
सुख और दुख से भरे
उतार चढ़ाव आना
स्वभाविक है, लेकिन
इससे घबरा का जीना छोर
देना या हिम्मत हार जाना
बिल्कुल भी समझदारी
की बात नहीं है-
जब चाहा दिल को तोड़ दिया
ये खेल नही है सर्कस का
ना ही है खेल मदारी का
जज़्बातों का खेल खेल कर
रिश्तों को यूँ थोड़ मोड़ कर
शायद तुमको नही पता है
खो दोगे तुम सब कुछ पा कर।
-
Filled in my nous and
slowly wrapped the
whole aura of energy,
That makes me anxious;
And that time I tried eagerly
to fetch rid of this status.-
जो दिल मे निकलता है
चाँद की और महकता है
गुलाब की तरह मगर
हमराह हमेशा रहता है
अंधेरों में काँटों से घिरा।
-