उजाले
जो फैले हैं अक़्सर उन्ही के उजाले
सपने सजीले मधुरस के प्याले
अंधेरों को करके सितारों हवाले
आशाओं का जुगनू कहीं वो निकाले।-
इंतज़ार ऐसा कि रह ना पायें
भीगना बारिश बेवक़्त आने पर
धड़कनों का जाना क़ाबू से परे
उनसे मिलने का वक्त आने पर।-
झाँकता एक विचार
मन के झरोखे से
देके एक मधुर नगमा
उड़ गया जाने किधर
भूत भविष्य के दरमियान
वर्तमान दिखे आइने में।-
सोच विकट जीवन झिलमिल
दिल उम्दा अद्भुत नायाब
देखे मन बावरा नित नए ख़्वाब।-
Other side is of the world
Musing in the fight
Your memory as weird
As stopping traffic light!-
दूर धूरते लम्हे महीन
ख़ुशदिल मौसम लाई
बात तुम्हारी होती रहती
दिलकश बनती तन्हाई।-
उसके दिल पे जुनून था
इसके सर पे सवार ख़ून
ढूँढ रहे थे वो आपस में सुकून।-
राह अलग अंदाज़ अलग
सबके अपने साज़ अलग
कसके कमर आगे बढ़ो
अपनी मंजिल ख़ुद ढूँढो।-
क्या बनोगे क्या करोगे
कमाओगे कैसे पैसे
सब ऐसे ही जीते जायें
घूस खिलायें या घूस खायें
घर में फिर सब साथ जायें
मिलजुल के सिस्टम बनायें
व्यस्था ने पाल रखें
कैसे कैसे भैंसे।-
The happiness of everyone
Was my dream I tried and tried
Been there done that and provide
Now everyone is happy in themselves
They need provisions not the provider!-