mahimanandan   (महिमानंदन)
6 Followers · 8 Following

read more
Joined 12 April 2020


read more
Joined 12 April 2020
25 DEC 2023 AT 12:21

मेरी धड़कन के आँगन में वो उतरे आज ऐसे है
त्रिवेणी का संगम वो, प्रयाग की शाम जैसे है
मृगतृष्णा सा तड़पता, भटकता था मरूस्थल में
कि तपती धूप, जलती रेत, मे सावन आज जैसे है

-


25 DEC 2023 AT 11:47

हमने भी अपनी आँखों मे कई ख्वाब समेटे है
कुछ अश्रु बने, कुछ जाग रहे, कुछ नयन सेज पर लेटे है
हर स्वप्न हमारा पूरा होगा, नयनों को सोने नही देंगे
आँसू की धार बहे तो बहे, सपनों को बहने नही देंगे

-


25 DEC 2023 AT 11:38

तुमसे बिछड़ कर मै खुद से यू मिला
कि मिलने बिछड़ने का ना कोई शिकवा गिला
मुझमे तू है इतना घुला इतना मिला
कि खुद से मिलकर भी मै तुझसे ही मिला

-


25 DEC 2023 AT 9:17

एक ढलती शाम हो, और संगम का किनारा हो
तू लहरों को देखे, और मुझे तेरी नजरों का सहारा हो

-


25 DEC 2023 AT 2:04

तुम्ही मेरी रुक्मिणी, तुम्ही मेरी राधिका हो
तुम्ही मेरी गोकुल, तुम्ही मेरी द्वारिका हो
मेरे मुरली की धुन तुम, जीवन की संगीत हो
तुम्ही मेरी तर्जनी, तुम्ही मेरी अनामिका हो

-


12 AUG 2021 AT 11:39

ना जाने कब मुझे भी एक खत आएगा
मेरे लिए भी कोई अपने ज़ज्बात लिख जाएगा
चांद तारों के शहर मे जाने की तमन्ना नही हमारी
हर रोज वो हाथ थामे रसोई से आँगन तक ले जाएगा

-


10 AUG 2021 AT 15:23

अब जो बरसना तो तर कर देना

मेरे जर्रे जर्रे मे सावन भर देना,

तुलसी सी उगना, आँगन में हसना

इन सूनी छत दीवारों को घर कर देना,

-


10 AUG 2021 AT 15:15

बरकत में है यादे तेरी किसी सल्तनत की तरह

तू ख्वाब है मेरा किसी हकीकत की तरह,

एक अर्सा बीत गया तुझे भुलाने मे

तू दिल मे बसी है किसी हुकूमत की तरह,

-


20 JUN 2021 AT 15:07

बेटे की हर शौक हर खिलौना सस्ता होता है,
क्युकी उसकी उंगलिया थामे एक फरिश्ता होता है।
जरूरत खत्म होते ही लकीरों के बली चढ़ जाती है मोहब्बतें,
बिना लकीरों के भी सिर्फ माँ-बाप का प्यार सच्चा होता है।

-


6 FEB 2021 AT 12:53

जवाब देही हो भी तो कैसे हो
जिसे आवाज लगाई उसे सुनाई नही देता
मैं बैठकर चाँद का इंतजार कर रहा हू
लेकिन मेरे आँगन से आसमान दिखाई नही देता

-


Fetching mahimanandan Quotes