Mahima Yadav  
3 Followers · 4 Following

Joined 25 November 2021


Joined 25 November 2021
4 MAR 2023 AT 16:52

की मैं उसपे थम गई, वो कही और जा चुका था
मैं वो हो गई वो कोई और हो चुका था ।😊

-


21 FEB 2023 AT 9:38

अच्छा हुआ जो तुझसे मेरे सारे ताल्लुक़ात ख़त्म हो गए
किसी और से मोहब्बत करने वाला शक्स मुझे मंज़ूर नहीं🖤

-


21 DEC 2022 AT 9:24

आज उनसे मुद्दतों बाद बात हुई
इस दिल को तसल्ली बेहिसाब हुई

उनकी आवाज़ का जादू फिर कुछ यू हुआ
सारा दिन होंठों पे मुस्कराहट लाजवाब हुई

वो पूछते है मैं याद आता हूँ क्या तुम्हें
हम कह ही ना पाए उनके बिना न कोई शाम हुई...




-


20 DEC 2022 AT 0:23

बेरंग हो रही ज़िंदगी में रंगो से खेले.

-


20 DEC 2022 AT 0:15

जैसे सर्द मौसम में कुल्हड़ भर चाय❤️

-


19 DEC 2022 AT 14:58

चींटियों को भाने लगा है स्वाद लौंग का,
ता उम्र एक स्वाद से ज़िंदगी बसर नहीं होती..

-


17 DEC 2022 AT 0:26

उसके बोले हर झूठ को सच मानने की💔



-


17 DEC 2022 AT 0:14

ग़ज़ब का खेल आता है तुम्हें

जैसे तुमने खेला मेरी भावनाओं के साथ
मेरी हर उस उम्मीद के साथ जो तुमने ही दिखाई थी..

जैसे तुमने खेला मेरे होंठों पे कभी ना ख़त्म होने वाली मुस्कान के साथ
की जैसे तुमने खेला मेरे गाल की लालिमा के साथ...💔

-


7 DEC 2021 AT 9:41

बचपन था गाँव था और हम थे,

ना किसी से आगे निकलने की दौड़ थी ना किसी से पीछे रह जाने का डर था
हा वो बचपन ही था जाह सिर्फ़ सुकून था..






-


30 NOV 2021 AT 11:56

कुछ कहूँ
समझ पाओगे क्या
कम ही सही प्यार जता पाओगे क्या

मुझसे नहीं होती फ़ोन में घंटों बातें
मेरी खमोशी समझ पाओगे क्या

प्यार में महँगे तोहफ़ो का शौक नही
सबके सामने अपना कह पाओगे क्या..🖤









-


Fetching Mahima Yadav Quotes