की मैं उसपे थम गई, वो कही और जा चुका था
मैं वो हो गई वो कोई और हो चुका था ।😊-
अच्छा हुआ जो तुझसे मेरे सारे ताल्लुक़ात ख़त्म हो गए
किसी और से मोहब्बत करने वाला शक्स मुझे मंज़ूर नहीं🖤-
आज उनसे मुद्दतों बाद बात हुई
इस दिल को तसल्ली बेहिसाब हुई
उनकी आवाज़ का जादू फिर कुछ यू हुआ
सारा दिन होंठों पे मुस्कराहट लाजवाब हुई
वो पूछते है मैं याद आता हूँ क्या तुम्हें
हम कह ही ना पाए उनके बिना न कोई शाम हुई...
-
चींटियों को भाने लगा है स्वाद लौंग का,
ता उम्र एक स्वाद से ज़िंदगी बसर नहीं होती..
-
ग़ज़ब का खेल आता है तुम्हें
जैसे तुमने खेला मेरी भावनाओं के साथ
मेरी हर उस उम्मीद के साथ जो तुमने ही दिखाई थी..
जैसे तुमने खेला मेरे होंठों पे कभी ना ख़त्म होने वाली मुस्कान के साथ
की जैसे तुमने खेला मेरे गाल की लालिमा के साथ...💔
-
बचपन था गाँव था और हम थे,
ना किसी से आगे निकलने की दौड़ थी ना किसी से पीछे रह जाने का डर था
हा वो बचपन ही था जाह सिर्फ़ सुकून था..
-
कुछ कहूँ
समझ पाओगे क्या
कम ही सही प्यार जता पाओगे क्या
मुझसे नहीं होती फ़ोन में घंटों बातें
मेरी खमोशी समझ पाओगे क्या
प्यार में महँगे तोहफ़ो का शौक नही
सबके सामने अपना कह पाओगे क्या..🖤
-