29 DEC 2019 AT 0:27

उजाला तो तुम ले गए मेरा
और मुझसे पूछते हो की मेरी रात इतनी अंधेरी क्यों है?

हमराज़ थे तुम,तब भी दामन छोर दिए मेरा
और मुझसे पूछते हो कि मेरी कलाई इतनी सूनी क्यों है?

मोहब्बत थी, लेकिन जताने के बजाए ,सिर्फ तीन हर्फ़ सुना दिए
और मुझसे पूछते हो कि मुझमें इतनी खामोशी क्यों है?

जन्मो के नोकीले वादों की जंजीर से मुझको बाँध दिए
और मुझसे पूछते हो कि मुझमें इतना दर्द क्यों है?

- Maahi ❤