मैं उसके लिए मर जाऊँ, तो भी कुछ नहीं।
वो मुझे मार दे, तो भी मेरा सब कुछ।।-
Official Brand Ambassador of #Cartoonsworld 😎😎😎
#ExVicto... read more
याद आ जाऊँ मैं तुम्हें
तो उसे भूल समझकर ही
भूल जाना तुम मुझे।।
-
जब तुझे बुलाया था,
तुझे खुद से बहुत दूर पाया था।
तू मौजूद तो था मेरे साथ पर मेरे पास नहीं था,
जब तुझे आख़िरी बार गले से लगाया था।।-
अरसा बीत गया कुछ पल संग बिताए,
आ पास बैठ, चल थोड़ा बतियाएं,
कुछ तू कहे कुछ मैं कहूं,
आ एक दूजे को फिर एक दूजे से मिलाएं।
(पूर्ण कविता अनुशीर्षक में)
-
नाम आते ही उसका, चेहरा चमक जाता है मेरा
मेरी रूह में बसता है वो, जीने का सहारा है मेरा
चाहत है मेरी सदा बनकर रहे वो मेरा ही सनम
मेरी शामों का सुकूँ, पहला पहला प्यार है मेरा।।
-
आने तो देते मुझे, आपकी हर बात का आदर मैं करती।
मैं चिड़िया आपके आंगन की, सदा पिंजरे में ही बंद रहती।
उड़ने भी गर देते मुझे, आपकी बताई हदों तक उड़ती।
मैं पंछी बिन पंखो की, बस अपने घोंसले में ही पलती।
ना गुड़िया मैं मांगती, ना प्यार आपका चाहती।
मैं मिट्टी की गुड़िया बन, खुद ही को लाड़ लड़ाती।
ख़बर न होती किसी को मेरी, कोई आहट भी ना करती।
मैं पुरानी कुर्सी सी घर की, एक कोने में अनदेखी सी पड़ी रहती।
दुनिया मेरी आपका घर होता, घर मेरा आपकी रसोई।
मैं गुलाम आपके शासन की, सदा अपना सर नीचे ही रखती।।
-
एक कसक बाकी है,
कि मिलेंगे किसी और जनम में
ये आस आज भी बाकी है।।
-