Blue Ticks
With no reply,
Buzz in mind of mine
Like a housefly!
-
सपने छुपे हैं
तकियों के नीचे
नींद पलकों में
जाग रही है
और
रातें इकट्ठी हो चली हैं
आंखों के तले
देखो ना !!!
तुम्हारे बिना सब कुछ उल्टा पुल्टा है ।
-
वो यूँ ही नहीं बनता
कातिल खुद का,
उसके जीवन का शून्य
प्रेरित करता है उसे
बढ़ चलने को
अंतरिक्ष के शून्य की तरफ!-
इंसानी दिल वो बाग़ है
जिसमें हर वो पौधा उगता है
जिसे बढ़ावे की खाद मिलती है।
यहाँ खिलती हैं मोहब्बत की कलियाँ भी
महकते हैं भरोसे के फूल भी,
पनपती हैं संदेह की झाड़ियां भी
और उगते हैं शक़ के बबूल भी।
और इंसानी दिमाग??
इंसानी दिमाग माली है
इस बाग़ का;
वो जो चाहे उगा ले इसमें,
देकर
अपनी तवज्जो की खाद!-
भला आसमान को छोड़
सितारे किधर जायेंगे,
जी भर जलेंगे
टूटते नज़र आएंगे..!-
कुदरतन
ही टूट जाते हैं दिल अक्सर,
इरादतन
यहां दिल किसी का दुखाता कौन है..?-
उपेक्षित,
तिरस्कृत,
सम्मानित
न पुरस्कृत
तुम महसूस करोगे,
जब
बुद्ध तुम हो जाओगे।।-