अपना हाल किसीको ना बता पाता हु,
देख ले जिंदगी में कितना मुस्कुराता हु।
Instagram @mahishayar226-
Di... read more
अकाशी हे मूरत एक सपनो में मेरे,
काश वो सच में मिल जाए,
तन्हा तन्हा कट करी हे जिंदगी,
काश एक बार मुझे इश्क हो जाए।
Instagram @mahishayar226-
इश्क करके हम ये भूल चुके हे,
की खुदा ने एक दिल भी मुझे दिया था,
कतरा कतरा हम मर रहे थे,
उसने बेवफाई को इश्क का नाम दिया था।
Instagram @mahishayar226-
तुझे चाहने के अलावा और कर भी क्या सकते हे,
जिंदगी,तुज्से नाराज होकर भी हम कीधर जा सकते हे।
Instagram @mahishayar226-
आज में दौड़ता हु उस रोटी के पीछे,
जो बचपन में मां मुझे खिलाने को दौड़ती थी।
@mahishayar226-
ना चाहु तो भी तूजे ही लिख देता हु,
अब कलम को भी तेरी आदत हो गई है।
Instagram @mahishayar226-
इक बार नही कई बार टूटा ये दिल,
पर इश्क करना आज तक ना भुला ये दिल,
कभी तो मिलेगी हमे सच्ची महोब्बत,
ऐसी आस में हरबार महोब्बत करता हे ये दिल।
Instagram @mahishayar226-
गैरो से कहा मतलब था,अपनो ने ही घाव दीए,
उल्फत हे हमे इस बात का,
घाव के ऊपर नमक से वार किए।
Instagram @mahishayar226-
इस जिंदगी ने उल्फत मचा रखी हे,
हर वक्त मुझसे ये खेलती रहती हे,
जाने क्या दुश्मनी हे मुझ गरीब से इसको,
जैसे सांसे देके मुजपे एहसान कर रही हैं।
Instagram @mahishayar226-
हम जुदा हो गए एक दूसरे से फिर भी,
वो दुआओ से मेरी हिफाजत करती हे।
Instagram @mahishayar226-