Mahi Sharma   (Mahi sharma❤💞)
1.3k Followers · 1.6k Following

Joined 13 November 2020


Joined 13 November 2020
11 DEC 2021 AT 20:00

कि बिना तुम्हारे कुछ करते नही थे
अब करना सिख गए हैं
हम हर पल तुमपे मरते थे अब
जीना सिख गए हैं ।

-


13 DEC 2021 AT 13:56

ख़ामोशियों को गले लगाना आसान नहीं
जनाब
बहुत मुश्किल हैं वो सब भुला देना
जिसके कभी सपने देखें थे।

-


18 NOV 2021 AT 21:10

लगता था हमे ऐसा कि प्यार
है तुम्हारा सच्चा
नही पता था कि ये इश्क का
धागा होगा इतना कच्चा ।

-


9 NOV 2021 AT 15:05

कितना प्यार है आपसे ये बयां ना कर पाए निगाहों में आपकी निगाह ना कर पाए।

-


2 NOV 2021 AT 21:04

तुम्हारे प्यार में कुछ
इस कदर दीवाने हो गए।
खुद को भूलकर
तुममें ही खो गए।

-


2 NOV 2021 AT 11:01

वो दुर कही उड जायेगी
अब बंदिशो में नहीं रह पायेगी
उसके भी कुछ अरमान होंगे
वो अब अपनी दुनिया बनायेंगी।
पिंजरे में केद अब नहीं जी पायेगी
खुले गगन में उडी चली जायेंगी
छोटी छोटी उम्मीदों से
एक नया आशियां बनाएगी।
वो नीले गगन में उडी चली जायेंगी।
थक कर भी वह फिर से उठ जायेगी
उन बन्धनो में नहीं रह पायेगी
वह अपनी खुशी में झूमकर
कहीं दुर चली जायेंगी।

-


31 OCT 2021 AT 17:59

गुस्ताखी हो गयी हमसे
जो तुमसे वफा कर बैठे
नफरत हो गयी खुद से
जो अपनो से दगा कर बैठे

-


31 OCT 2021 AT 14:32

साथ छोड कर क्या कर लेंगे आप
हमने तो आपके दिल में जगह बनायी हैं
मुँह मोड़ भी क्या कर लेंगे आप
हमने तो अपनी जान भी लुटाई हैं।
भुल कर भी ना भुल पाओगे हमें
हमने तो हर सांस मे
आपकी ही आहट पाई हैं।
अगर हम हैं या नहीं है
हमने तो मोहब्बत बडी सिद्दत से निभाई हैं ।

-


31 OCT 2021 AT 13:42

हर उस समय को महसूस करती हूँ मैं
हर उस पल के लिए तरसती हूँ मैं
जिसमें बचपन की मीठी यादें है।
जिसमें गम ना हो कर सिर्फ खुशी हैं।
जिसमें खेलने कूदने के
सिवा ओर कुछ काम नहीं हैं
जिसमे चेहरे पर एक अलग सी हसीं हैं।

-


26 APR 2021 AT 18:31

कभी अभिमान तो
कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी
आसमान हैं पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
तो जानेगा जिससे जग वो
पहचान है पिता ।

-


Fetching Mahi Sharma Quotes