तुम क्या हो ये बताना पड़ता है
अपने होने को जताना पड़ता है
यूँ हासिल नहीं होती है मंज़िलें
ख़ुद जीवन को सजाना पड़ता है-
I am a Financial Consultant..
Writing is Hobby
मैं लिखना चा... read more
मुश्किलें लाख आएँगी तुझे भटकाने को
कहेंगी तुझसे तेरी मंज़िल भूल जाने को
तेरा विश्वास तू कभी डगमगाने नहीं देना
दुनिया याद रखेगी सिर्फ तेरे जीत जाने को-
हैरान हूँ थोड़ा, पर परेशान नहीं हूँ
समझता हूँ सबकुछ नादान नहीं हूँ
कुछ सोचकर तूने रिश्ता तोड़ दिया
तेरी हरकतों से मैं अनजान नहीं हूँ
बिक जाता हूँ रिश्तों के लिए लेकिन
खेलोगे जज़्बातों से वो मैदान नहीं हूँ
ज़िंदा हूँ मैं जज़्बात भी ज़िंदा हैं अभी
आओगे सुकूँ के लिए शमशान नहीं हूँ
कर जाऊँगा असर दिल ओ दिमाग़ पे
भूल जाओगे ऐसी तो दास्तान नहीं हूँ-
कुछ सवाल पूरे थे पर जवाब अधूरे थे
लेकर बोझ सवालों का हम चलते रहे
तूने कहा भी नहीं कभी कैसे जान पाते
चंद लफ़्ज़ों की तलाश में रिश्ते जलते रहे-
वह भी सोचता होगा कितना सहूंगा मैं
इतने दर्द में भी, कैसे हँसता रहूँगा मैं
तुम फ़िक्र ना करना तुमने जो किया है
ये राज़ है मेरा किसी से ना कहूंगा मैं-
उम्र पढ़ने की उसकी भी थी पर क्या करें
ज़िम्मेदारी ने छोटू बुलाकर बड़ा बना दिया-
अपनों के बीच बिकना इतना भी आसान नहीं होता
यहाँ खरीददार भी अपने हैं औ दुकानदार भी अपने-
अपनों के बीच बिकना इतना भी आसान नहीं होता
यहाँ खरीददार भी अपने हैं औ दुकानदार भी अपने-
वो साथ रहेंगे जब खुश हो ग़ुरूर करना नहीं
अकेले रहोगे, जब परेशां हो तुम डरना नहीं
कंधे से मिलेंगे कंधे, जब तुम मज़बूत हो
ज़रूरत पे कंधा ना मिलेगा तुम डरना नहीं
यूँ तो सभी लगेंगे अपने जो सितारे बुलंद हों
अंधेरों में कोई ना मिलेगा, तुम डरना नहीं
दिन अच्छे हों तो न जाने कौन अपना पराया
तलाशते फिरोगे ग़म में इन्हे तुम डरना नहीं
कल सब साथ थे, तो आज क्यूं बिछड़ गये
अकेले आगे बढ़ सकते हों तुम डरना नहीं-
अभी रफ़्तार कम हुई है, रुका नहीं हूँ मैं
तुम्हारी ज़्यादतियों से भी झुका नहीं हूँ मैं
चुनौतियों से क्यूं डरूं ये तो आएँगी ज़रूर
लड़ता रहूँगा हमेशा अभी थका नहीं हूँ मैं-