मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता
दिल उस से मिला जिस से मुक़द्दर नहीं मिलता
: अज्ञात-
Mahesh Suthar
44 Followers · 17 Following
Joined 8 January 2019
1 JAN 2022 AT 12:01
16 AUG 2019 AT 18:01
स्कूल में दुआ करते कि बरसे बेहिसाब तो छुट्टी हो जाए…
अब भीगें तो डरें कि कल कहीं ऑफिस की छुट्टी ना हो जाए…-
10 AUG 2019 AT 19:51
वो जो ख्वाब थे मेरे ज़ेहन में,
ना मैं कह सका, ना मैं लिख सका ...
के जुबान मिली तो कटी हुई,
जो कलम मिला तो बिका हुआ ।
: अज्ञात ...-
8 JAN 2019 AT 22:34
किस बात की हैं ये मिल्कियत मेरी,
गर मैं ही था नागवार,
पर तुझे तो था पता कि ,
मैंने की थी कोशिश कई बार,
हाँ - हाँ मैंने की थी कोशिश कई बार ।-