ख्वाहिश है मेरी की मेरी मैयत पर कोई आंसू न बहाए!!
मिलेगा सुकून और भी जब मेरी तस्वीर को चाहने वाला खुद अपने हाथों से जलाए!!!
-
SPEAKER
HOST- दिल की बात महेश के साथ
रिश्ते गए टूट अब मलाल क्या करना!!
बस आप रहें खुश ख्याल अपना रखना!!!
🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
-
अब जाने की फिराक में हूं, खूब जश्न मनाना!!
कुछ भी हो तुम हमेशा मुस्कुराना खिलखिलाना!!!
-
जहां न द्वेष हो न कलेश हो!
न जाति हो न धर्म की लकीर हो!!
ऐसी दुनियां का निर्माण हो!!!
चलो बसाए ऐसी दुनियां जहां प्रीत एक दूजे के दिल में हो!!!!-
रहना चाहा तुझसे दूर मगर रह न पाए!
बात दिल की दिल में ही रह गई और हम कह न पाए!!
मोहब्बत है तुमसे कितनी ये कहने की लिए हम शब्द जुटा न पाए!!!
बहुत ही बेकार है दिल का लगाना इतनी सी हम समझ न पाए!!!!
-
मैं जानता नहीं तू कौन है!
मुझको लेकर क्यों तू बेचैन है!!
कह दे बात दिल की क्यों तू मौन है!!!
लेकिन इतना जान ले तेरे दूर रहने से मिलता मुझे सुख और चैन है!!!!
-
चुप रहना हमारा खामोशी न थी!
हमने खामोश रहकर हर रिश्ता निभाया!!
हमने हर एक पे किया भरोसा!!!
तभी तो पीठ पीछे खूब हमारा मज़ाक उड़ाया!!!
"" चाहे महेश मिट जाए, रिश्तों में दरार न आए ""-
भारत की महिमा गाई खूब भरत ने!!
दी आपको श्रद्धांजलि नम आँखों ने!!!
ॐ शान्ति-
हमने गलियों से गुजरना बंद क्या किया लोग तो चेहरा हमारा भूल गए!!
आए थे जिनसे मिलने वो भी हमसे आंख मिचौली का खेल, खेल गए!!!
-