mahesh kumar   (महेश की कलम से)
2.5k Followers · 5.7k Following

AUTHOR
SPEAKER

HOST- दिल की बात महेश के साथ
Joined 6 August 2018


AUTHOR
SPEAKER

HOST- दिल की बात महेश के साथ
Joined 6 August 2018
5 MAY AT 9:05

ख्वाहिश है मेरी की मेरी मैयत पर कोई आंसू न बहाए!!
मिलेगा सुकून और भी जब मेरी तस्वीर को चाहने वाला खुद अपने हाथों से जलाए!!!

-


1 MAY AT 9:05

रिश्ते गए टूट अब मलाल क्या करना!!
बस आप रहें खुश ख्याल अपना रखना!!!
🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏

-


26 APR AT 12:32

अब जाने की फिराक में हूं, खूब जश्न मनाना!!
कुछ भी हो तुम हमेशा मुस्कुराना खिलखिलाना!!!

-


25 APR AT 21:08

जहां न द्वेष हो न कलेश हो!
न जाति हो न धर्म की लकीर हो!!
ऐसी दुनियां का निर्माण हो!!!
चलो बसाए ऐसी दुनियां जहां प्रीत एक दूजे के दिल में हो!!!!

-


25 APR AT 20:57

Read in caption.....

-


11 APR AT 18:13

रहना चाहा तुझसे दूर मगर रह न पाए!
बात दिल की दिल में ही रह गई और हम कह न पाए!!
मोहब्बत है तुमसे कितनी ये कहने की लिए हम शब्द जुटा न पाए!!!
बहुत ही बेकार है दिल का लगाना इतनी सी हम समझ न पाए!!!!

-


9 APR AT 19:07

मैं जानता नहीं तू कौन है!
मुझको लेकर क्यों तू बेचैन है!!
कह दे बात दिल की क्यों तू मौन है!!!
लेकिन इतना जान ले तेरे दूर रहने से मिलता मुझे सुख और चैन है!!!!

-


7 APR AT 9:41

चुप रहना हमारा खामोशी न थी!
हमने खामोश रहकर हर रिश्ता निभाया!!
हमने हर एक पे किया भरोसा!!!
तभी तो पीठ पीछे खूब हमारा मज़ाक उड़ाया!!!

"" चाहे महेश मिट जाए, रिश्तों में दरार न आए ""

-


5 APR AT 12:35

भारत की महिमा गाई खूब भरत ने!!
दी आपको श्रद्धांजलि नम आँखों ने!!!
ॐ शान्ति

-


4 APR AT 17:29

हमने गलियों से गुजरना बंद क्या किया लोग तो चेहरा हमारा भूल गए!!
आए थे जिनसे मिलने वो भी हमसे आंख मिचौली का खेल, खेल गए!!!

-


Fetching mahesh kumar Quotes