Mahesh Gosavi   (Lovemjmahya ✍️)
501 Followers · 179 Following

read more
Joined 24 February 2018


read more
Joined 24 February 2018
23 JUL 2023 AT 18:55

जेवढे पुढे जाल,
तेवढे सोबतीला कमी भेटतील...
जेवढे पाठी राहाल,
तेवढे सोबती कमी होत जातील...
सोबतीची अपेक्षा तर सर्वांनाच असते,
आयुष्य तोच जिंकतो जो
जो स्वतःची वाट स्वतः चालतो...

-


19 JUN 2023 AT 22:04

किस्सों में ढूंढो मत मुझे..
मैं तो बस कहानी में हूं..!
आप तो किनारे से देख रहे हैं..
मैं तो यहां पानी में हूं..!!

-


1 JUN 2023 AT 20:04

तुझ्या येण्याने जमिनही गेली भिजून,
थेंब ही बिलगले खुप दिवसांच्या ओढीनं !
बरसल्या सरीं गारा अन् वाऱ्याच्या साथीनं,
निळे आभाळ गेले तेजोमय होऊन !!

-


30 SEP 2022 AT 22:35

मिल जाएँ
किसी रोज़ जो हम
तो दिन यादगार हो जायेगा।

-


20 MAY 2022 AT 22:31

पल भर कि बातें,
महिने भर कि दूरी,
बस सारी जिंदगी
आपका ही इंतजार,
आपकी गैरमौजूदगी से भी
किया है प्यार।

-


5 MAY 2022 AT 16:38

तुम्हारी यादें
बूंद की तरह है,
अक्सर ये
छूकर गुज़र
जाती है ‌

-


5 MAY 2022 AT 15:08

नहीं, बस कुछ कहना है तुझे ।

आज न जाने क्यों इस दिल को चुप है रहना,
फिर भी, बस कुछ कहना है तुझे।

आपको ना देखा है, बस फोटो से निकालकर बाहर है देखना,
करीब से छूकर, बस कुछ कहना है तुझे ।

खास हो तुम लाखोंमें, बस देखकर आंखोंमें तुम्हारे प्रेम में है रहना,
हाथों में हाथ लेकर, बस कुछ कहना है तुझे ।

ये निशानी है प्यार की, जो मेरे चेहरे पर यूं तुम मुस्कान बन कर है आना,
गले से लगाकर, बस कुछ कहना है तुझे ।

हद ना पुछो अब इंतजार की, हर पल बहाकर पलकों से अश्क तुम्हारे यादों में है जिना,
सपना बनकर, बस कुछ कहना है तुझे ।

हसिन पलों में यादों के संग, इस भरी दुनिया में एक तू ही है अपना,
होके हमसफर, ताउम्र साथ ले कर चलना है तुझे।

-


5 MAY 2022 AT 7:36

ए जिंदगी,
मैं हर बार हार गया तुमसे,
चुनने लगा था खुशियां तेरे संग,
पर सुलझा नहीं पाया खुदको उलझनों से।

-


21 APR 2022 AT 6:58

तुझ्या बोलक्या स्वभावाने थकवा माझा पळून जातो,
तुला पाहताच क्षणी मी तुझ्यातच रमून जातो,
अशी फक्त तुच आहेस, जिच्यात जिव माझा गढून जातो !

-


17 APR 2022 AT 20:13

तुझी भेट म्हणजे जणू पावसाळा,
तुझी ओढ म्हणजे मनाचा हिवाळा,
तुझी साथ म्हणजे स्पर्शाचा उन्हाळा!😜

-


Fetching Mahesh Gosavi Quotes