धरा भी मेरी तब घुमती है
जब आपका हाथ मेरे हाथ में होता है
जब आपका साथ मेरे साथ होता है-
हो तुम्हारी इजाजत
तो मै अपने किस्से
लिख लू #mbk✍
धरा भी मेरी तब घुमती है
जब आपका हाथ मेरे हाथ में होता है
जब आपका साथ मेरे साथ होता है-
ख्वाहिशें जमा
कर रखी है
दर पर तुम्हारे
हर ख्वाहिश मे
हमारा मिलना
लिख आया मैं-