Mahesh Angal   (Mahesh_Angal_✍️)
48 Followers · 36 Following

Joined 7 April 2019


Joined 7 April 2019
7 JUN AT 19:41

आयुष्यात एकवेळ प्रेम करणारी व्यक्ती नसली तरी चालेल,
पण एखाद्यावर हक्काने रागावता यावं असं कोणीतरी नक्की असावं..

-


2 JUN AT 16:33

ईश्वर न किसी के लिए कुछ करता है,
न किसी से कुछ छीनता है। वह केवल विकल्प देता है.. कर्मों का फल उसी के अनुसार मिलता है।

ईश्वर सदैव वही देता है जो हमारे लिए अच्छा होता है,
पर जब हम आग्रहपूर्वक उससे कुछ माँगते हैं,
तो वो मिले या न मिले, पर उसके परिणामों का भार हमें स्वयं ही वहन करना पड़ता है।

-


6 MAR AT 4:58

You can’t force people to talk to you, care, love, or stay.
Sometimes, the kindest thing you can do for yourself is to accept that—and move on

-


28 FEB AT 17:27

सुकून सब कुछ हासिल कर लेने में नहीं...

कुछ न होते हुए भी राज़ी रहने में है !!

-


27 FEB AT 1:35

एखाद्याच्या चांगुलपणाला समजूतदार पणाच लेबल लावुन त्याला गृहीत धरणं आजकाल लोकांना जास्त सोयीचं वाटतं..

-


9 FEB AT 0:13

वो भी एक दौर था, जब बिना बात के वो उसके मन की बात समझ जाती थी.
आज वो पास बैठकर घंटों बात करता रहता है और उसकी आँख लग जाती है..

-


8 FEB AT 5:39

चेहरे की हंसी अब थोड़ी दिखावट सी हो रही है,
असल ज़िंदगी भी जैसे बगावत सी हो रही है..

एक वक्त था जब ज़रूरत पड़ती थी मशवरे की लोगों को,
अब तो गुज़ारिश भी शिकायत सी हो रही है..

वो दौर भी था जब उसका साथ ही मुकम्मल था किसी के लिए,
अब तो साथ में एक तस्वीर खींचना भी गुनाह सा लगता है..

कभी शिकायत करूं उससे कि ज़रा समझाओ आखिर बात क्या है,
पर लगता है, हंसकर बात को टाल देना अब उसका हुनर बन गया है..

#HisStories

-


30 JAN AT 0:37

प्रश्न हा उद्याचा नाही,
आजचा या न सरणाऱ्या क्षणांचा आहे..

-


18 JAN AT 11:39

ज़िंदगीभर भटकना बेहतर है,
गलत जगह बंध जाने से..

-


30 OCT 2024 AT 11:36

Choose to work for purpose, not just completion.

Some aim just to clear tasks; others seek to eliminate the cause.

True value lies not in counting issues touched but in making sure they don’t return.

#CorporateStories by

-


Fetching Mahesh Angal Quotes