कठिन से कठिन परिस्थितियों का........
डटकर मुकाबला करना सीख गए ना,
तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।।।।
-
हमें जो भी मिला है, उसकी कद्र करनी चाहिए।
नहीं तो जो है वो भी चला जाता हैं ...............-
इंसान की तो प्रवृति ही है......
बेहतर की तलाश में बेहतरीन खो देना ।।
-
अनुभवों का जीवन में बहुत ही महत्व हैं...
क्योंकि ये जीवन भी एक अनुभव है।।।।
-
अभी तो बहुत सी जीत बाकी है
बहुत सी हार बाकी है
अभी तो जीवन शुरू हुआ है
अभी ऐसे अनुभव बाकी हैं
जो बड़े से बड़े इंसान का भी हौसला तोड़ देते है
पर बिना डरे सच्ची मेहनत किए जा
और हर विपरीत परिस्थितियों से लड़े जा
तेरा जीवन संवरे या ना संवरे
अनुभव तो अभी बहुत बाकी है
अभी तो जीवन क्या सार बाकी है
अभी मंजिल बहुत दूर है
इसीलिए रास्ता भी अभी बहुत बाकी है
चलना जारी रख ये मुसाफिर
अभी तो तेरा मुकाम बाकी हैं
हासिल। करना है तुझे हर कीमत पर वो गोल
अभी तो तेरी सबसे बड़ी चुनौती बाकी है
अभी तो एक बार हारा है
अभी तो बहुत सी जीत बाकी है
अभी मंज़िल मिली नही है
अभी तो बहुत चलना बाकी है
अभी तो जीत बाकी हैं
बहुत सी हार बाकी हैं
-
मैं गिर_ गिर के फिर से ऊठ जाऊंगा....
ए जिंदगी दे दे तू कितनी भी हार मुझे...
मैं फिर भी जीत जाऊंगा।।।।
-
कठिन से कठिन परिस्थितियों का........
डटकर मुकाबला करना सीख गए ना,
तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।।।।-
जीवन की सफलता संघर्ष के रास्ते पर......
चलकर ही पायी जा सकती है ।।।।-
हमें जितना मिल रहा है ,
उसमे ही संतुष्ट होना सीखिए ।
क्योंकि ईश्वर भी हमे,
हमारी जिम्मेदारी के हिसाब से ही देता है।।
जब हमारी जिम्मेदारी बड़ जायेगी ,
तब ईश्वर वो भी दे देगा ,
जिसका चिन्तन हम आज व्यर्थ में कर रहे हैं ।।-