Mahendra Solanki   (Mahendra solanki)
128 Followers · 271 Following

Motivational quotes and inspiration quotes and all quote
Joined 1 June 2021


Motivational quotes and inspiration quotes and all quote
Joined 1 June 2021
18 JAN AT 23:18

कठिन से कठिन परिस्थितियों का........

            डटकर मुकाबला करना सीख गए ना,

तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।।।।

-


9 SEP 2022 AT 1:43

हमें जो भी मिला है, उसकी कद्र करनी चाहिए।
नहीं तो जो है वो भी चला जाता हैं ...............

-


31 AUG 2022 AT 20:19

इंसान की तो प्रवृति ही है......
बेहतर की तलाश में बेहतरीन खो देना ।।

-


9 JUN 2022 AT 9:12

अनुभवों का जीवन में बहुत ही महत्व हैं...
क्योंकि ये जीवन भी एक अनुभव है।।।।

-


29 MAY 2022 AT 12:10

अभी तो बहुत सी जीत बाकी है
बहुत सी हार बाकी है
अभी तो जीवन शुरू हुआ है
अभी ऐसे अनुभव बाकी हैं
जो बड़े से बड़े इंसान का भी हौसला तोड़ देते है
पर बिना डरे सच्ची मेहनत किए जा
और हर विपरीत परिस्थितियों से लड़े जा
तेरा जीवन संवरे या ना संवरे
अनुभव तो अभी बहुत बाकी है
अभी तो जीवन क्या सार बाकी है
अभी मंजिल बहुत दूर है
इसीलिए रास्ता भी अभी बहुत बाकी है
चलना जारी रख ये मुसाफिर
अभी तो तेरा मुकाम बाकी हैं
हासिल। करना है तुझे हर कीमत पर वो गोल
अभी तो तेरी सबसे बड़ी चुनौती बाकी है
अभी तो एक बार हारा है
अभी तो बहुत सी जीत बाकी है
अभी मंज़िल मिली नही है
अभी तो बहुत चलना बाकी है
अभी तो जीत बाकी हैं
बहुत सी हार बाकी हैं

-


26 MAY 2022 AT 9:51


मैं गिर_ गिर के फिर से ऊठ जाऊंगा....
ए जिंदगी दे दे तू कितनी भी हार मुझे...
मैं फिर भी जीत जाऊंगा।।।।

-


24 MAY 2022 AT 8:42

कठिन से कठिन परिस्थितियों का........
डटकर मुकाबला करना सीख गए ना,
तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।।।।

-


23 MAY 2022 AT 9:52

समय को रोकने की कोशिश मत कर......
समय के साथ चलना सीख ।।।।

-


23 MAY 2022 AT 9:44

जीवन की सफलता संघर्ष के रास्ते पर......
चलकर ही पायी जा सकती है ।।।।

-


19 MAY 2022 AT 9:18

हमें जितना मिल रहा है ,
उसमे ही संतुष्ट होना सीखिए ।
क्योंकि ईश्वर भी हमे,
हमारी जिम्मेदारी के हिसाब से ही देता है।।
जब हमारी जिम्मेदारी बड़ जायेगी ,
तब ईश्वर वो भी दे देगा ,
जिसका चिन्तन हम आज व्यर्थ में कर रहे हैं ।।

-


Fetching Mahendra Solanki Quotes