अक्सर इंसान को
उसके गुजर जाने के
बाद समझ आती हैं 💞🌻-
आज भी उसकी यादें
शाम होते ही घेर लेती हैं
काश स्मृतियों को भी जलाया
जा सकता
उन ख़तों और उपहारों की तरह
और कर दिया जाता विसर्जित
उनकी राख को
गंगा में…
शायद तब मिल जाता सुकून
हमेशा के लिए— % &-
वो जो चला गया वो मेरा नहीं था,
पर जो आने वाला है वो मेरा अवश्य होगा...!!!— % &-
तुम्हे नया लिखने की कोशिश में,
वही पुराना रोना धोना लिखना पड़ता हैं।— % &-
तुम्हारी जिन्दगी में भी उतराव-चढ़ाव होते रहते हैं,
इस मौसम दिन की तरह/
मैं चाहता हूं इक चीज में कभी उतराव न हो तुम्हारे जिंदगी में,
और वो हैं तुम्हारे चेहरे से मुस्कुराहट//-
विश्वास है मुझे
ख़ुशनसीब होते होंगे
‘तुम्हारे गाँव के लोग
जो बिना वज़ह
‘तुम्हें देखते होंगे ❤️-
#बातों_बातों_में मुझे बहला-फुसलाकर
मुझे अपना काम निकालना नही आता
जो भी दिल में बातें होती हैं उसी
में आपके समक्ष प्रत्यक्ष रूप से रख देता हूँ
जैसे मैंने आपसे शादी के लिए प्रस्ताव रखा था
और आपने भी सीधे-तौर पर प्रस्ताव स्वीकार लिया था-