Gandhi ji
Father of Nation
150th Birth Anniversary
Salute🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
मोदी जी ने विकास की बात की । ग्लोबल एजेंडे की बात की । आज ग्लोबल स्टेज पर भारत की जो हैसियत, ताकत है उसी अनुरूप बड़े मुद्दों पर बात की । पाकिस्तान को पूरी तरह इग्नोर किया, जो स्वाभाविक भी है । लेकिन अपने न्यूज चैनलों पर - "मोदी ने अपने भाषण से पाकिस्तान को चित किया।"
यही है कुल हासिल।-
गांधी को मारने वाले के लिए ताली बजाकर,
आप हिन्दुस्तान नहीं बना सकते।-
किसान मर रहा है खेत में,
लड़कियाँ मर रही है रेप में,
बेरोजगारी बढ़ रही है देश में,
और साहब घूम रहे है विदेश में।-
देखे है बहुत हमने हंगामे मोहब्बत के,
आगाज़ भी रुस्वाई अंजाम भी रुस्वाई।-
तुम कहाँ उनकी उम्मीद लगाये बैठे हो
वो अपना दिल कही और लगाये बैठे है।-
क्या इश्क़ का फ़साना है
क्या चाहत की कहानी है
दो पल की खुशी पर
ताउम्र अश्कों की रवानी है।-
एक तो आप मुस्कुराते भी ख़ूब हो,
दूसरा शरमाते भी ख़ूब हों,
दिल करता है आपको दावत पर बुलाऊ,
पर सुना है आप खाते भी ख़ूब हो।-