इंतजार है मुझे भी,
शहनाईयों बीच,
गुलाब की पुष्प वर्षा का।
उस स्वप्न सुंदरी से,
मिलन की सुखद वेला का।-
Har Har Mahadev.
Warm welcome at my profile.
About FOLLOWING: Follow ... read more
यह दिल तड़प रहा है,
आ भी जाओ,ओ सनम,
कि सांसें भी अब,
होने लगी खत्म।
-
हवा के इक झोंके से,
है गश खा जाय।
अनिश्चितता भरे इस जग में,
कब कल क्या हो जाए?
जिंदगी फूल सी है कोमल,
कभी यह हंसाए,कभी यह रुलाए।
इसकी माया,
कोई समझ न पाए।-
शिव शंकर की लीला है अपरंपार,
भक्त ही वह लीला समझे,
बाकी देखते रहेंगे होकर लाचार।
जिसने भोलेनाथ को लिया अपना देव मान,
भोलेनाथ ने भी दिया अपनी कृपा का दान।
-
न हम बदले हैं,
न ही हमारा व्यवहार।
हम वहीं खड़े थे,
अब भी वहीं हैं,
मजबूरी होगी कोई,
नही लाना मन में ऐसा विचार।-
Bhut din baad vo yhan pr aaye,
upvan m pool khilkhilayae,
Shakhain ghoom ghoom kr,
Krtee swagat unka jhoom-Jhoom kr.
बहुत दिन बाद,वो यहां पर आए।
उपवन में फूल खिलखिलाए।
शाखाएं घूम घूम कर,
करती स्वागत उनका झूम-झूम कर।-
HAPPY NEW YEAR .
WISHING ALL READERS AND FRIENDS,
A VERY HAPPY NEW YEAR 2023-
मोहबबत में अक्सर,
कुछ अहसास होते हैं।
कुछ खट्टे,कुछ मीठे,
तजुर्बों के आभास होते हैं।।
विश्वास और सच्चाई ही
नींव इस भवन की।
बेवफ़ाई और दगा,
है कोढ़ आशिकी की।।
प्यार होता है दीवाना,
कहता है सारा जमाना।
वो क्या जाने प्यार को,
देखा न हो जिसने कभी
अपने दिलदार को।।-
प्रार्थना।
तिनका तिनका जोड़,
वाई क्यू परिवार का आशियां बनाया मैंने,
अंधड़ के एक झोंके ने,
क्यूंकर इसको दिया फोड़।
1जनवरी की डेडलाइन,
खत्म होती जा रहीं अब सब लाइफलाइन,
वाई क्यू के पालनहार,
बाबा हम तुमसे करते गुहार।
करके इस लेखन मंच का उद्धार
कर दो आप एक चमत्कार।-