🇮🇳OPERATION SINDOOR🇮🇳
हम तो है अपनो के बीच,
लेकिन किसीका कोई अपना उनसे दूर होगा।
दूसरो के सिंदूर के खातिर लड़ने वाला,
वो भी तो किसीका सिंदूर होगा।
मुझे अपने वीरो पर पूरा भरोसा है यारो,
तु जब भी लड़ेगा इनसे चकनाचूर होगा।
हमेशा नहीं रहेगी ये काली रातें,
विजय का सूर्योदय जरुर होगा।-
मैं रहूँ न रहूँ, मेरी नज़्म मेरी याद दिलाती रहेग... read more
PAHALGAM TERROR ATTACK
बहुत हो चुका कत्लेआम,
अब ये ज़मी सुकून माँगती हैं।
तुम्हें नाज़ क्यों हैं इन वादियों पर,
जो वादियाँ जवानो का खून माँगती हैं।
बहुत कर्ज़ हैं इन वादियों पर माँओ का,
वो माँऐ इनसे अपना खून माँगती हैं।
-
बस एक ही मसला ताउम्र हल न हुआ।
ख़्वाब सारे अधूरे रह गए,
एक भी मुकम्मल न हुआ।
-
लफ्ज़ काँटे मेरे, शायद चुभते है सबको,
अब कभी ये मत कहना कि खामोशी चुभती है तुम्हारी।-
दुश्मन लाख मिल जाते हैं यहाँ,
लेकिन ढूंढने से अच्छे बंदे नहीं मिलते।
खुद अकेले ही रोना पड़ता हैं यहाँ,
रोने के लिए यहाँ कंधे नहीं मिलते।
-
RIP Bharat Ratna- Ratan Tataji🙏💐
लौटकर वापस आ जा, यूँ रुठकर जाते नहीं।
क्योंकि ज़मी पर फ़रिश्ते बार बार आते नहीं।
-
पर निकलते ही परिंदो से आशियाने छूट जाते हैं।
तूफानों मे अक्सर नावो से किनारे छूट जाते हैं।
इन उम्मीदों से उम्मीद करना भरम हैं साहब,
इन उम्मीदों से ना जाने कितने रिश्ते टूट जाते हैं।
-
Happy Daughter's Day👧
तुम्हें ख़्वाहिश होगी चरागो (बेटो) की साहब,
हमारे घर तो बेटियों से रौशन हैं।
-
मेरी बारीकियों पर नज़र रहती हैं उनकी।
नुक्स निकालना आदत हैं जिनकी।
और मैं उनसे तारीफ की उम्मीद कैसे करुँ,
वो सुनते तो हैं मेरी मगर कहते हैं उनकी।
-
बड़ी मुद्दत के बाद,
मिलकर बैठे बचपन के पुराने चार यार।
कोई हैसियत बताने लगा,
कोई बंगले गिनाने लगा तो कोई कार।
-