गुम है वो,
जो मुझे कभी मिला ही नहीं
लौट आया मैं उस राह से,
जहां मैं कभी गया ही नहीं
आता वो हर रोज़ है ख्वाबों में,
जो हकीकत में कभी मिला ही नहीं
हो न जाए वो गैरों का,
जो मेरा कभी था ही नहीं
शऊर ना मुझे मिरी उन्स का,
मैंने कभी किसी से प्यार किया ही नहीं-
Acclaimed by passion☄"
I am not a writer,
I just scribble words with m... read more
Chah ohde ucche
Pugaye ni jaane
Ardasan kittiyan jide layi
Oh hunn pulaye ni jaane
Jhakda oh chan wal
Toote kinne k taare ohde peeche hisab laaye ni jaane
Wasda re sheher ohda marjana
Hunn ohdi gali de raah metho btaye ni jaane
-
समंदर हुआ जा रहा इंसान ये,
लबरेज़ है नीर से वो मगर,
बुझा ले वो किसी कि प्यास ऐसी उसमें बात नहीं-
"we'll make it work,
You are my dawn,
we'll make through this darkness
And conquer the sky"-
मासूमियत कुछ यूँ ज़ाया कर आया
आशियां टूटे परिंदो के
रो कर मैं घर को आया
बाँट रखी है दुनिया
अब तो मैने अपनों और गैरो मैं
इतनी शिद्दत से मुझे जिंदगी ने है नींद से उठाया-
ये हिज्र ये वस्ल ये गज़ल अब बस भी कर मिरी
एक मैं ही मिला था ऐसी तदबीर से सताने को क्या-
छत संभालता रहा मैं मिरी तमाम उम्र
नींव मेरे आँगन की रोती रही एक अरसे से-
डूब गयी है कश्ती
अब हाथ न पकड़ाओ तुम
दफ़न हो गये है राज़ गहरे
उन्हे न अब रूशनाओ तुम
अभी-अभी पायाब हुऐ हैं जख्म मेरे
वस्ल कि साज़िशे लिए यूँ लौट कर न आओ तुम
-
लौट आता है वो शामे उसकी अकेली हो अगर
बहाने उसे ज्यादा आते नहीं मुझे याद करने के-
अंजान हुआ जो शहर
मुझे भी मुसाफ़िर बन जाने दो
सबब न बने शायद अब लौटने का
दास्तान मेरी अब मुझे ही भूल जाने दो
न गुज़रा अगर उन राहों से
गलियों से तू भी पूछना मिरी
पता तेरे खाक हुऐ कुछ ख़त,
किताबों में बासित फूल और तेरी यादों का-